BJP में बड़ी बगावत...पार्षदों की क्रॉस वोटिंग से बागी उम्मीदवार की जीत

Korba Municipal Corporation Chairman Election : चुनाव से पहले बीजेपी ने पार्टी पर्यवेक्षक विधायक पुरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पार्षदों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन नूतन सिंह ठाकुर ने बागी तेवर अपनाते हुए चुनाव लड़ा।

author-image
Marut raj
New Update
Korba Municipal Corporation Chairman Election the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Korba Municipal Corporation Chairman Election : छत्तीसगढ़ के कोरबा नगर निगम सभापति चुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है। बीजेपी के बागी उम्मीदवार नूतन सिंह ठाकुर ने आधिकारिक प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल को हरा दिया है। पार्षदों ने नूतन को सभापति चुना है।

ये खबर भी पढ़ें... दूल्हे की शेरवानी की फिटिंग सही नहीं आई तो डिजाइनर पर केस दर्ज

 

बीजेपी उम्मीदवार से दोगुने वोट मिले

कोरबा नगर निगम में 67 पार्षदों में से बीजेपी के 45, कांग्रेस के 11 और निर्दलीय 11 पार्षद ने सभापति के लिए मतदान किया। चुनाव में नूतन सिंह ठाकुर को 33 वोट मिले, जबकि बीजेपी के आधिकारिक उम्मीदवार हितानंद अग्रवाल को 18 और निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान को 16 वोट मिले।

चुनाव से पहले बीजेपी ने पार्टी पर्यवेक्षक विधायक पुरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पार्षदों को मनाने का प्रयास किया। बंद कमरे में लंबी बैठकें हुईं। संगठन ने हितानंद अग्रवाल के नाम पर सहमति जताई, लेकिन नूतन सिंह ठाकुर ने बागी तेवर अपनाते हुए चुनाव लड़ा।

 

ये खबर भी पढ़ें... हारे उम्मीदवारों को दे दिया जीत का प्रमाण पत्र, शपथ ग्रहण का बहिष्कार


मिलजुलकर काम करेंगे सभी 

नवनिर्वाचित सभापति नूतन ठाकुर ने कहा कि उन्होंने बीजेपी से टिकट मांगा था और सभापति बनने की इच्छा थी। इसमें वे सफल रहे। श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि सभी पार्षदों ने एकजुट होकर नूतन सिंह ठाकुर को जिताया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी मिलजुलकर काम करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें... CG की नाबालिग लड़कियों को बिहार के Red Light इलाके में बेचा, 41 मिलीं

 

कांग्रेस नहीं उतार पाई उम्मीदवार


बिलासपुर नगर निगम में बीजेपी के विनोद सोनी निर्विरोध सभापति चुन लिए गए हैं। अल्प बहुमत के कारण कांग्रेस अपना प्रत्याशी नहीं उतार पाई। बिलासपुर के 70 वार्डों में 49 पर बीजेपी, कांग्रेस 18 और 3 निर्दलीय पार्षद हैं। बीजेपी के पास पहले से ही बहुमत थी।

ये खबर भी पढ़ें... पुलिस कैंप के आसपास सैकड़ों बम प्लांट... नक्सलियों ने धमाके की दी धमकी

Chhattisgarh BJP छत्तीसगढ़ बीजेपी CG News Korba News कोरबा न्यूज कोरबा न्यूज इन हिंदी korba news in hindi cg news in hindi cg news hindi cg news today cg news live news cg news live