BSF जवानों ने लड़की से की छेड़खानी,NSUI नेताओं ने अनहोनी होने से बचाया

भिलाई में BSF के दो जवानों ने शराब के नशे में एक लड़की से छेड़खानी की हैं। दोनों जवान नकली पुलिस अधिकारी बनकर शनिवार शाम एक लड़की को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा रहे थे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
BSF jawans molested girl NSUI leaders prevented untoward incident happening the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भिलाई में BSF के दो जवानों ने शराब के नशे में एक लड़की से छेड़खानी की हैं। दोनों जवान नकली पुलिस अधिकारी बनकर शनिवार शाम एक लड़की को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा रहे थे, तभी NSUI के कार्यकर्ताओं ने देख लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी।

सुपेला थाना क्षेत्र का मामला है। पुलिस के मुताबिक, दोनों BSF जवानों का टेक हेडक्वार्टर कांकेर है और कार्यालय भिलाई सेक्टर 6 में भी हैं। जिस गाड़ी में वो लोग पुलिस और नीली बत्ती लगाकर घूम रहे थे वो किराये की है। साथ ही गाड़ी के अंदर अंग्रेजी और देसी शराब की बोतल सहित कोल्ड ड्रिंक्स भी मिला है।

ये खबर भी पढ़िए...CG Breaking : बेटी ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

NSUI कार्यकर्ताओं ने लड़की को बचाया

जवानों से लड़की को बचाने वाले सुखसोनी बज्जे ने बताया वो देर शाम पार्क में घूमने आया था। उसने देखा कि तीन आदमी एक लड़की को पकड़कर जबरदस्ती गाड़ी में बैठा रहे थे।

जब वो लड़की को बचाने आया तो देखा की जवान शराब के नशे में हैं। उन्होंने सुखसोनी को भी पकड़ा और उससे नाम पता पूछकर वहां जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वो लोग टीआई और उससे बड़े अधिकारी हैं। इस पर सुखसोनी ने एनएसयूआई के कार्यकर्ता सुनील वर्मा को बुलाया।

ये खबर भी पढ़िए...सुरक्षित नहीं पत्रकार, माफिया बना रहे निशाना... ये 5 घटनाएं कह रहीं आतंक की कहानी

सुनील ने वहां जाकर उसे रोका, तब तक ट्रैफिक पुलिस के सिपाही वहां आए। एएसपी ट्रैफिक ऋचा मिश्रा के निर्देश पर दो आरोपियों को पकड़ा गया और गाड़ी के साथ ट्रैफिक टावर नेहरू नगर लाया गया। इसके बाद आरोपियों को सुपेला पुलिस को बुलाकर हैंडओवर कर दिया गया।

ये खबर भी पढ़िए...

BJP में बड़ी बगावत...पार्षदों की क्रॉस वोटिंग से बागी उम्मीदवार की जीत

बीआईटी में पकड़ी गई बड़ी गड़बड़ी, हिमांशु की जगह दिव्यांशु दे रहा था एग्जाम

CG News crime news Crime news The sootr chhattisgarh crime news bhilai crime news cg crime news cg news update crime news today cg news today