आरडीए कॉलोनी में भारी पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी , 25 गिरफ्तार

RDA Colony Police Force Raid : लगभग 100 सदस्यीय पुलिस टीम ने रविवार सुबह 5 बजे आरडीए कॉलोनी में  छापेमारी कार्रवाई की। 20 संदिग्ध व्यक्तियों, 3 आदतन अपराधियों तथा 2 वारंटियों सहित कुल 25 लोंगो को पकड़ा गया है।

author-image
Marut raj
New Update
RDA Colony Police Force Raid  the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RDA Colony Police Force Raid :  रायपुर पुलिस ने भारी बल के साथ आरडीए कॉलोनी में छापामार कार्रवाई की है। दरअसल, पुलिस को विगड़ कुछ दिनों से लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि थाना टिकरापारा क्षेत्र में आने वाले बोरियाखुर्द स्थित RDA कॉलोनी में कुछ बाहरी संदिग्ध व्यक्ति छिपे हैं। ये लोग कई संदिग्ध गतिविधियों में भी शामिल रहते हैं। इसी इनपुट के आधार पर छापामार कार्रवाई करते हुए 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें.... ACB- EOW ने कई जिलों में मारा छापा, 14 ठिकानों से कैश और जेवरात जब्त

100 सदस्यीय पुलिस टीम ने की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार लगभग 100 सदस्यीय पुलिस टीम ने रविवार सुबह 5 बजे आरडीए कॉलोनी में  छापेमारी कार्रवाई की। इस दौरान आरडीए कॉलोनियों में रहने वाले व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन किया गया। इसके साथ ही बाहर से आए बाहरी व्यक्तियों का भी सत्यापन कर पूछताछ की गई।

ये खबर भी पढ़ें.... BJP कार्यकर्ताओं का हंगामा, बागी उम्मीदवार को अध्यक्ष बनाने का विरोध

बाहरी व्यक्तियों का एसएस रोल जारी कर संबंधित राज्यों के संबंधित थानों में भेजा जा रहा है, ताकि इनके संबंध में जानकारियां एकत्रित की जा सकें। पुलिस के अनुसार पिछले दिनों से लगातार देखा जा रहा था कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में बाहरी राज्यों के व्यक्ति विभिन्न प्रतिष्ठानों में कार्य करते हुए चोरी, लूट सहित अन्य घटनाओं में संलिप्त रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें.... बड़े होटल में वेज की जगह पिला दिया नॉनवेज सूप, थाने पहुंचा मामला

अभियान में ऐसे व्यक्ति जो अन्य राज्यों के निवासी हैं, जो रायपुर में निवास करने एवं अपनी गतिविधियों संबंधी संतोषप्रद जवाब नहीं दिए, ऐसे 20 संदिग्ध व्यक्तियों, 3 आदतन अपराधियों तथा 2 वारंटियों सहित कुल 25 लोंगो को थाना टिकरापारा लाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें.... प्रदेश अध्यक्ष ने FB पर लिखा,अड़ियल हूं,जिद्दी हूं ,क्या यही मेरी गलती

Raipur News रायपुर न्यूज CG News Raipur Crime News रायपुर क्राइम न्यूज cg news in hindi cg news hindi cg news today cg news live news cg raipur news cg news live