बड़े होटल में वेज की जगह पिला दिया नॉनवेज सूप, थाने पहुंचा मामला

रायपुर के एक बड़े होटल में वेज सूप की जगह लोगों को नॉनवेज सूप पिला दिया गया। इस मामले जानकारी मिलते ही जैन और अग्रवाल समाज के लोग भड़क गए।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
non-veg soup served instead veg matter reached police station the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर के एक बड़े होटल में वेज सूप की जगह लोगों को नॉनवेज सूप पिला दिया गया। इस मामले जानकारी मिलते ही जैन और अग्रवाल समाज के लोग भड़क गए। उन्होंने होटल के मैनेजर को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद तेलीबांधा पुलिस से इस मामले में सख्त एक्शन लेने की मांग की गई है।

ये खबर भी पढ़िए...CG Breaking : बेटी ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

होटल मैनेजमेंट ने नॉनवेज सूप पिलाया

शिकायतकर्ता मनीष जैन, आयुष बजाज, आकाश अग्रवाल, मयंक गोयल और अन्य लोगों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 8 मार्च तेलीबांधा स्थित होटल ट्राइटन में गए हुए थे। वहां पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ट्रैवलर एजेंट को कार्यक्रम में बुलवाया था। इस कार्यक्रम के बाद डिनर शुरू हुआ। आरोप है कि डिनर में होटल मैनेजमेंट ने वेज सूप का टैग लगाकर नॉनवेज सूप पिला दिया गया।

ये खबर भी पढ़िए...सुरक्षित नहीं पत्रकार, माफिया बना रहे निशाना... ये 5 घटनाएं कह रहीं आतंक की कहानी

मैनेजर पर भड़के लोग

इस बात की जानकारी जब वहां पर जैन और अग्रवाल समाज के लोगों को मिली तो हंगामा शुरू हो गया। उन्होंने मैनेजर को फटकार लगाते हुए धर्म आस्था के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि लोग मैनेजर पर चिल्ला रहे हैं लेकिन वो अपनी गलती नहीं मान रहा है। होटल में काफी देर तक गया हंगामा चलता रहा।

ये खबर भी पढ़िए...BJP में बड़ी बगावत...पार्षदों की क्रॉस वोटिंग से बागी उम्मीदवार की जीत

पुलिस से एक्शन की मांग

इस मामले में तेलीबांधा पुलिस को लोगों ने लिखित में शिकायत दी है। उन्होंने छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल से भी मांग की है कि इस होटल को जांच होने के दौरान बुकिंग न दी जाए। इसके अलावा होटल के खिलाफ सख्त एक्शन हो। इस मामले में होटल के CEO अंशुमन का कहना है कि वह सूप की जगह नॉनवेज पिलाने की बात गलत है। 200 लोगों के बूफे में दोनों ऑप्शन रखे गए थे। गलती से किसी ने वेज की जगह नॉनवेज सूप उठाया होगा। प्रबंधन इसके लिए माफी मांगने को भी तैयार था।

ये खबर भी पढ़िए...बीआईटी में पकड़ी गई बड़ी गड़बड़ी, हिमांशु की जगह दिव्यांशु दे रहा था एग्जाम

crime news Crime news The sootr chhattisgarh crime news cg crime news crime news today Crime News Raipur