/sootr/media/media_files/2025/03/08/pbC2iQ95SGylZn7IVV62.jpg)
Baloda Bazar District Panchayat President Election BJP workers create ruckus : बलौदा बाजार जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान बीजेपी कार्यकताओं ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान आकांक्षा जायसवाल को अध्यक्ष और पवन साहू को उपाध्यक्ष चुन लिया गया।
ये खबर भी पढ़ें.... हारे उम्मीदवारों को दे दिया जीत का प्रमाण पत्र, शपथ ग्रहण का बहिष्कार
बीजेपी की अधिकृत उम्मीदवार नहीं थीं आकांक्षा
विवाद की मुख्य वजह आकांक्षा जायसवाल को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया जाना था। जब वे जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ी थीं, तब वे बीजेपी की अधिकृत उम्मीदवार नहीं थीं। बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी ने चंद्रिका दिनेश साहू को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था।
ये खबर भी पढ़ें.... दूल्हे की शेरवानी की फिटिंग सही नहीं आई तो डिजाइनर पर केस दर्ज
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान विरोध तब और बढ़ गया जब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जीते हुए सदस्यों को बीजेपी कार्यालय के एक कमरे में बंद कर दिया। कार्यकर्ताओं ने ताला तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। इस पूरे विवाद पर बीजेपी जिला अध्यक्ष आनंद यादव ने कहा कि यह आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने हंगामा करने वाले लोगों को असामाजिक तत्व और कांग्रेसी बताया।
ये खबर भी पढ़ें.... Weather Update: होली के पहले ही लू का ALERT जारी,मौसम विभाग ने चौंकाया
FAQ
ये खबर भी पढ़ें.... पुलिस कैंप के आसपास सैकड़ों बम प्लांट... नक्सलियों ने धमाके की दी धमकी