Weather Update: होली के पहले ही लू का ALERT जारी,मौसम विभाग ने चौंकाया

छत्तीसगढ़ में सामान्य से अधिक तापमान में वृद्धि होने से लू लगने की संभावना भी अधिक होती है। जिसके फलस्वरूप स्वास्थ्य विभाग ने लू पर अलर्ट जारी किया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Weather Update Heat wave alert issued before Holi the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में सामान्य से अधिक तापमान में वृद्धि होने से लू लगने की संभावना भी अधिक होती है। जिसके फलस्वरूप स्वास्थ्य विभाग ने लू पर अलर्ट जारी किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनिल जगत ने लोगों को लू से बचाव के लिए सतर्कता बरतने एवं प्रारंभिक उपचार के बारे में जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि घर पर भी प्रारंभिक उपचार की जा सकती है, जैसे तेज बुखार आने पर सिर में ठंडे पानी की पट्टी लगाएं, पानी व तरल पदार्थ अधिक लें, फिर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। लू के मरीजों के लिए उपचार की पर्याप्त व्यवस्था है। सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में ओरल रिहाईड्रेशन थेरेपी कार्नर की स्थापना की गई है।

ये खबर भी पढ़िए...IML मैच रायपुर के स्टेडियम में...सचिन तेंदुलकर आज बरसाएंगे चौके-छक्के

लू के दिखने लगे हैं लक्षण

लू के लक्षण जिला नोडल अधिकारी डॉ.सुमीत के. मंडल ने बताया कि तेज धूप के कारण लू की आशंका ज्यादा हो जाती है। लू के कारण अगर शरीर का तापमान बहुत ज्यादा बढ़ जाये तो कभी-कभी ये जानलेवा भी हो सकती है। उन्होने लू के लक्षण के बारे में बताया कि तेज बुखार, चक्कर आना, सिरदर्द एवं भारीपन, उल्टी आना, मुंह सूखना, शरीर में पसीना न आना, भूख कम लगना, कमजोरी के साथ शरीर में दर्द होना, पेशाब कम एवं पीला आना आदि लू के प्रारंभिक लक्षण होते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...बस्तर को मिलेंगे 3 करोड़ रुपए... नीति आयोग देगा फंड

लू के चपेट से ऐसे बचें

बचाव के उपाय स्वास्थ्य विभाग के महामारी नियंत्रण इकाई की एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. कल्याणी पटेल ने अपील की है कि लू के लक्षण, बचाव एवं उपचार की जानकारी एवं सावधानी रखने से काफी हद तक लू के चपेट से बचा जा सकता है। लू लगने का प्रमुख कारण तेज धूप व शरीर में पानी की कमी है। सामान्यत: दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक धूप तेज होती है। इस दौरान संभव हो सके तो धूप में जाने से बचे। धूप में जाना आवश्यक हो तो सिर और कानों को कॉटन (सूती) के कपड़े से अच्छी तरह ढंक लें और पानी अधिक मात्रा में पियें। खाने में फल, जूस, दही एवं अन्य तरल पदार्थों आदि भी अधिक से अधिक मात्रा में शामिल करें।

ये खबर भी पढ़िए...

मस्जिदों को देना होगा पाई-पाई का हिसाब, हर महीने होती करोड़ों की कमाई

CG Breaking : पिकनिक स्पॉट में हैवानियत... बंधक बनाकर किया रेप

 

Chhattisgarh weather update Chhattisgarh Heat Wave Alert Chhattisgarh Heat wave warning छत्तीसगढ़ मौसम विभाग लू छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग की फिर चेतावनी heat wave छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट Weather update CG Today Weather Update CG Weather Update heat wave alert