बस्तर को मिलेंगे 3 करोड़ रुपए... नीति आयोग देगा फंड

बस्तर जिले को नीति आयोग द्वारा 3 करोड़ रुपए का विशेष फंड मिलने जा रहा है। यह फंड बस्तर में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, शिक्षण को और अधिक रोचक के लिए दिया जाएगा।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Bastar get 3 crore rupees Niti Aayog give fund
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बस्तर जिले को नीति आयोग द्वारा 3 करोड़ रुपए का विशेष फंड मिलने जा रहा है। यह फंड बस्तर में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, शिक्षण को और अधिक रोचक और प्रभावी बनाने, और नवीन शैक्षणिक तकनीकों का इस्तेमाल करने के लिए जिले द्वारा किए गए बेहतर प्रयासों के कारण दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए....मस्जिदों को देना होगा पाई-पाई का हिसाब, हर महीने होती करोड़ों की कमाई

विद्यार्थियों के लिए फंड जारी करेगी सरकार

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर कहा कि, "बस्तर जिले के विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों का समर्पण और हमारी सरकार की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था के प्रति प्रतिबद्धता ने जिले को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। यह सम्मान पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणादायक है।"

ये खबर भी पढ़िए....CG Breaking : पिकनिक स्पॉट में हैवानियत... बंधक बनाकर किया रेप

उन्होंने यह भी कहा कि, "यह पुरस्कार आकांक्षी जिलों में बुनियादी शिक्षा के सुदृढ़ीकरण और शिक्षा की समावेशी एवं नवाचारयुक्त नीति को आगे बढ़ाने के राज्य सरकार के प्रयासों की सफलता का प्रमाण है।"

मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि को छत्तीसगढ़ के लिए एक मील का पत्थर बताते हुए कहा कि, "यह सफलता राज्य सरकार को और अधिक प्रेरित करेगी, ताकि प्रदेश में संपूर्ण शिक्षा तंत्र को सशक्त बनाया जा सके और बस्तर में बौद्धिक तथा शैक्षणिक विकास को नया आयाम दिया जा सके।

ये खबर भी पढ़िए....

बेटे की गर्लफ्रेंड के लिए पिता ने तानी पिस्टल, चाचा-भतीजा...सब अंदर

120 करोड़ का बजट और खरीद लीं 385 करोड़ की दवाइयां , 15 अफसर फंसे

नीति आयोग Chhattisgarh news today Niti Ayog chhattisgarh news update बस्तर छत्तीसगढ़ का बस्तर Chhattisgarh News