/sootr/media/media_files/2025/03/10/mywjfKRm7WM7vF0FCBOA.jpg)
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल ईडी के टारगेट में है। छापेमार कार्रवाई के बाद ईडी ने दावा किया कि घाेटाले का पैसा बेटे चैतन्य काे भी मिला है। 2,161 करोड़ रुपए के घाेटाले का पैसा बघेल के बेटे चैतन्य ने भी लिया है। बता दें कि ईडी छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के संबंध में 17 स्थानों (दुर्ग जिले में) पर पीएमएलए के तहत तलाशी ले रहा है। तलाशी परिसर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल से संबंधित हैं, जिसमें उनके बेटे चैतन्य बघेल और उनके करीबी सहयोगियों का आवास भी शामिल है।
ये खबर भी पढ़िए...भूपेश बघेल के घर ED की रेड... कई ठिकानों पर पड़ा छापा
17 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और AICC महासचिव भूपेश बघेल के घर पर ईडी ने छापेमारी की है। उनके भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर आज (सोमवार) सुबह चार गाड़ियों में टीम पहुंची है। दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के 17 ठिकानों पर छापे पड़े हैं।
ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेस MLA बघेल के घर ED रेड से नाराज, करेंगे बड़ा विरोध प्रदर्शन
चैतन्य बघेल से जुड़े कई ठिकानों पर रेड
भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े कई ठिकानों पर भी रेड पड़ी है। छापे की यह कार्रवाई शराब घोटाले के साथ जुड़ी है। इसके अलावा भिलाई के नेहरूनगर में मनोज राजपूत, चरोदा में अभिषेक ठाकुर और संदीप सिंह, कमल अग्रवाल किशोर राइस मिल दुर्ग, सुनील अग्रवाल सहेली ज्वेलर्स दुर्ग और बिल्डर अजय चौहान के यहां कार्रवाई चल रही है।
ये खबर भी पढ़िए...भारत ने जीता ICC चैंपियनशिप, राजधानी में होली-दिवाली एक साथ
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...BSF जवानों ने लड़की से की छेड़खानी,NSUI नेताओं ने अनहोनी होने से बचाया