कांग्रेस MLA बघेल के घर ED रेड से नाराज, करेंगे बड़ा विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस विधायक पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी की दबिश के विरोध में बड़ा विरोध करने की तैयारी में है। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि विधानसभा प्रश्न काल को भी बाधित किया जा सकता है।
आज, सोमवार 10 मार्च को ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान ईडी ने एक साथ कई ठिकानों पर छापा मारा। ईडी ने यह कार्रवाई महादेव सट्टा ऐप, शराब घोटाला और कोयला घोटाले केस में की है। कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री और AICC महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई-3 स्थित पदुमनगर आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापा मारा है।
दबिश के कारण छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज 9 वें दिन की बैठक हंगामेदार रहने के आसार हैं। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि प्रश्न काल को भी बाधित किया जा सकता है। कांग्रेस विधायक, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी की दबिश के विरोध में बड़ा विरोध करने की तैयारी में है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईडी की टीमें बघेल के भिलाई निवास कार्यालय में होने की वजह से भूपेश बघेल सदन पहुंचेंगे या नहीं।
बता दें कि, महादेव सट्टा ऐप केस में एक साल पहले आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (EOW) ने ED की शिकायत पर भूपेश बघेल समेत 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल सहित कई अज्ञात पुलिस अधिकारी और कारोबारी भी आरोपी बनाए गए थे। उस समय बघेल ने इन आरोपों को राजनीतिक साजिश करार दिया था।
ईडी ने 10 मार्च को भूपेश बघेल के घर पर किस कारण से छापेमारी की?
ईडी ने 10 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर महादेव सट्टा ऐप, शराब घोटाला और कोयला घोटाले के मामले में छापेमारी की। इस कार्रवाई के तहत भिलाई-3 स्थित उनके आवास पर दबिश दी गई।
कांग्रेस विधायक ईडी की छापेमारी के खिलाफ किस प्रकार का विरोध करने की योजना बना रहे हैं?
कांग्रेस विधायक ईडी की छापेमारी के खिलाफ बड़ा विरोध करने की तैयारी में हैं। वे छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्न काल को भी बाधित कर सकते हैं और विरोध प्रदर्शन करेंगे।
महादेव सट्टा ऐप केस में भूपेश बघेल पर क्या आरोप लगे थे?
महादेव सट्टा ऐप केस में भूपेश बघेल समेत 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल सहित कई अज्ञात पुलिस अधिकारी और कारोबारी आरोपी बनाए गए थे। भूपेश बघेल ने इन आरोपों को राजनीतिक साजिश करार दिया था।