कांग्रेस MLA बघेल के घर ED रेड से नाराज, करेंगे बड़ा विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस विधायक पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी की दबिश के विरोध में बड़ा विरोध करने की तैयारी में है। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि विधानसभा प्रश्न काल को भी बाधित किया जा सकता है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Congress MLA angry with ED raid at Baghels house hold big protest the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आज, सोमवार 10 मार्च को ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान ईडी ने एक साथ कई ठिकानों पर छापा मारा। ईडी ने यह कार्रवाई महादेव सट्टा ऐप, शराब घोटाला और कोयला घोटाले केस में की है। कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री और AICC महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई-3 स्थित पदुमनगर आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापा मारा है। 

ये खबर भी पढ़िए...भारत ने जीता ICC चैंपियनशिप, राजधानी में होली-दिवाली एक साथ

बड़ा विरोध करेंगे कांग्रेस MLA

दबिश के कारण छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज 9 वें दिन की बैठक हंगामेदार रहने के आसार हैं। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि प्रश्न काल को भी बाधित किया जा सकता है। कांग्रेस विधायक, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी की दबिश के विरोध में बड़ा विरोध करने की तैयारी में है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ईडी की टीमें बघेल के भिलाई निवास कार्यालय में होने की वजह से भूपेश बघेल सदन पहुंचेंगे या नहीं। 

ये खबर भी पढ़िए...भूपेश बघेल के घर ED की रेड... कई ठिकानों पर पड़ा छापा

बता दें कि, महादेव सट्टा ऐप केस में एक साल पहले आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (EOW) ने ED की शिकायत पर भूपेश बघेल समेत 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल सहित कई अज्ञात पुलिस अधिकारी और कारोबारी भी आरोपी बनाए गए थे। उस समय बघेल ने इन आरोपों को राजनीतिक साजिश करार दिया था।

ये खबर भी पढ़िए...आरडीए कॉलोनी में भारी पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी , 25 गिरफ्तार

FAQ

ईडी ने 10 मार्च को भूपेश बघेल के घर पर किस कारण से छापेमारी की?
ईडी ने 10 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर महादेव सट्टा ऐप, शराब घोटाला और कोयला घोटाले के मामले में छापेमारी की। इस कार्रवाई के तहत भिलाई-3 स्थित उनके आवास पर दबिश दी गई।
कांग्रेस विधायक ईडी की छापेमारी के खिलाफ किस प्रकार का विरोध करने की योजना बना रहे हैं?
कांग्रेस विधायक ईडी की छापेमारी के खिलाफ बड़ा विरोध करने की तैयारी में हैं। वे छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्न काल को भी बाधित कर सकते हैं और विरोध प्रदर्शन करेंगे।
महादेव सट्टा ऐप केस में भूपेश बघेल पर क्या आरोप लगे थे?
महादेव सट्टा ऐप केस में भूपेश बघेल समेत 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल सहित कई अज्ञात पुलिस अधिकारी और कारोबारी आरोपी बनाए गए थे। भूपेश बघेल ने इन आरोपों को राजनीतिक साजिश करार दिया था।

 

 

ये खबर भी पढ़िए...BJP कार्यकर्ताओं का हंगामा, बागी उम्मीदवार को अध्यक्ष बनाने का विरोध

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल Bhupesh Baghel Chhattisgarh Congress Committee CG Congress ED raid पूर्व सीएम भूपेश बघेल CG Congress Protest Chhattisgarh Congress Chhattisgarh ED Raids bhupesh baghel news today Chhattisarh ED Raids