अडानी लगाएंगे 66 हजार करोड़ के पावर प्लांट, जिंदल के 12000 करोड़ आएंगे

Chhattisgarh Energy Investors Summit : थर्मल पावर क्षेत्र में बड़े निवेश की घोषणा हुई है। अदानी पावर 66,720 करोड़ रुपए खर्च कर कोरबा, रायगढ़ और रायपुर में 1600-1600 मेगावाट के तीन थर्मल पावर प्लांट लगाएगा।

Advertisment
author-image
Arun tiwari
एडिट
New Update
Energy Investors Summit 2025 the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh Energy Investors Summit : छत्तीसगढ़ में अडानी कंपनी 66 हजार करोड़ का निवेश करने जा रही है। यह निवेश पॉवर प्लांट के लिए हो रहा है। वहीं जिंदल ने भी बिजली उत्पादन के लिए छत्तीसगढ़ को चुना है। रायपुर में हुई छत्तीसगढ़ एनर्जी इंवेस्टर्स समिट में कई बड़ी कंपनियों ने 3 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश का ऐलान किया है। इस निवेश से राज्य में परमाणु, थर्मल, सौर और पंप्ड स्टोरेज जैसे क्षेत्रों में बिजली उत्पादन के नए प्रोजेक्ट शुरू होंगे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कहना है कि छत्तीसगढ़ में ऊर्जा के क्षेत्र में यह निवेश राज्य की बिजली उत्पादन क्षमता को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। साय ने कहा कि हमारा मकसद है कि छत्तीसगढ़ पूरे देश के लिए एक ऊर्जा हब के रूप में स्थापित हो। छत्तीसगढ़ अभी 30,000 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रहा है, यानी अब हर व्यक्ति को 2048 किलोवाट बिजली मिल रही है। 

भूपेश बघेल के CM रहते हुए शराब ,कोल और महादेव सट्टाएप जैसे बड़े घोटाले

 

पॉवर में इनका निवेश 


थर्मल पावर क्षेत्र में बड़े निवेश की घोषणा हुई है। अदानी पावर 66,720 करोड़ रुपये खर्च कर कोरबा, रायगढ़ और रायपुर में 1600-1600 मेगावाट के तीन थर्मल पावर प्लांट लगाएगा। जिंदल पावर रायगढ़ में 1600 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए 12,800 करोड़ रुपये का निवेश करेगा, जबकि सरदा एनर्जी रायगढ़ में 660 मेगावाट क्षमता के प्लांट के लिए 5,300 करोड़ रुपये लगाएगी। इसके अलावा, सरकारी कंपनियां एनटीपीसी और सीएसपीजीसीएल 41,120 करोड़ रुपये की लागत से 4500 मेगावाट बिजली उत्पादन करेंगी।

पूरा राज्य हार चुकी कांग्रेस ने रायपुर-सुकमा में रोका BJP का विजयी रथ

 

सौर ऊर्जा के क्षेत्र में जिंदल पावर और एनटीपीसी ग्रीन मिलकर 10,000 करोड़ रुपये खर्च कर 2500 मेगावाट सौर बिजली का उत्पादन करेंगे। इसमें डोलेसरा में 500 मेगावाट और रायगढ़ में 2000 मेगावाट के सौर प्लांट शामिल होंगे। परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में एनटीपीसी ने 80,000 करोड़ रुपये की लागत से 4200 मेगावाट क्षमता का न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट लगाने की योजना बनाई है। इससे छत्तीसगढ़ में परमाणु ऊर्जा से बिजली उत्पादन की शुरुआत होगी।

कुसुम योजना के लिए बनेगी बिजली 

 
किसानों के लिए पीएम कुसुम योजना के तहत 4100 करोड़ रुपये की लागत से 675 मेगावाट सौर बिजली का उत्पादन किया जाएगा और 20,000 सोलर पंप लगाए जाएंगे। इससे किसानों को सिंचाई के लिए सस्ती बिजली मिलेगी और डीजल पंपों की जरूरत कम होगी। इसके अलावा 57,046 करोड़ रुपये की लागत से 8700 मेगावाट क्षमता के पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट भी शुरू होंगे। इसमें एसजेएन कोटपाली में 1800 मेगावाट और जिंदल रिन्यूएबल द्वारा 3000 मेगावाट के प्रोजेक्ट शामिल हैं।

भूपेश बघेल के घर ED ने पैसे गिनने की मशीन मंगाई, 2000 करोड़ का घोटाला

प्रमुख निवेश और योजनाएं

  •  परमाणु ऊर्जा: साफ और कुशल ऊर्जा उत्पादन के लिए ₹80,000 करोड़ का निवेश।
  •  ताप विद्युत: राज्य की ताप विद्युत क्षमता को मजबूत करने के लिए ₹1,07,840 करोड़।
  •  सौर ऊर्जा: सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विस्तार के लिए ₹10,000 करोड़।
  •  पीएम कुसुम योजना: किसानों के बीच सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए ₹4,100 करोड़।
  • पंप्ड स्टोरेज परियोजनाएं (PSP): ग्रिड स्थिरता के लिए ऊर्जा भंडारण में ₹57,046 करोड़।
  • क्रेडा सौर पहल: सौर ऊर्जा विस्तार के लिए ₹3,200 करोड़।
  •  पीएम सूर्य योजना: राष्ट्रीय सौर छत परियोजना के तहत ₹6,000 करोड़।
  •  सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा: सरकारी इमारतों में सौर ऊर्जा अपनाने के लिए ₹2,500 करोड़।
  • बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (BESS): ऊर्जा भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए ₹2,600 करोड़।
  • पावर ट्रांसमिशन नेटवर्क: बिजली पारेषण नेटवर्क को उन्नत करने के लिए ₹17,000 करोड़।
  • RDSS (वितरण क्षेत्र योजना): वितरण बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए ₹10,800 करोड़।

चैतन्य बघेल के ठिकानों से ED को पता चला किन बड़े नामों तक पहुंचा पैसा

Chhattisgarh News मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ न्यूज अडानी ग्रुप Adani जिंदल स्टील के प्रमुख नवीन जिंदल ACC adani छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जिंदल स्टील एंड पावर प्लांट छत्तीसगढ़ Jindal Steel and Power Jindal Steel and Power Plant News chhattisgarh jindal steel and power plant news CG Jindal Steel and Power Plant News अडानी और जेएसडब्ल्यू