Former CM Bhupesh Baghel ED raid : छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के घर ईडी ने छापामार कार्रवाई की। सोमवार सुबह सात बजे भूपेश बघेल के भिलाई-3 पदुम नगर स्थित आवास पर यह रेड मारी गई। 4 गाड़ियाें में सवार होकर ईडी के अधिकारी पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक टीम कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामले से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच कर रही है। कांग्रेस नेता के घर सहित कुल 14 ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी है। भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के यहां भी छापा मारा। भूपेश बघेल के घर पर नोट गिनने की मशीन भी ले जाई गई है।
गरीब फैमिली से है भूपेश बघेल की बहू, बेटा करोड़ों के घोटाले में फंसा
बेटे के ठिकानों से अहम सबूत मिले
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे का भी नाम ईडी की लिस्ट में जुड़ गया है। बताया जा रहा है कि 2000 करोड़ से ज्यादा के इस घोटाले में ईडी जल्द ही बघेल के बेटे को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाने वाली है।
Weather Update: होली से पहले ही पड़ने लगी चिलचिलाती गर्मी, चढ़ेगा पारा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े परिसर से कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और डॉक्यूमेंट जब्त किए हैं। ईडी चैतन्य बघेल के ठिकानों की तलाशी और एक्शन इकट्ठा किए गए साक्ष्यों और कुछ बयानों के आधार पर ले रही है।
चैतन्य बघेल के ठिकानों से ED को पता चला किन बड़े नामों तक पहुंचा पैसा
ईडी सूत्रों के अनुसार चैतन्य बघेल को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ईडी ने चैतन्य बघेल के ठिकानों सहित छत्तीसगढ़ में 14 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया। उल्लेखनीय है कि शराब घोटाले को लेकर आरोप है कि इसमें 2019 और 2022 के बीच राज्य के खजाने से करीब 2,161 करोड़ रुपए की हेराफेरी की गई।
भूपेश बघेल के घर ED की रेड... कई ठिकानों पर पड़ा छापा
ईडी के मुताबिक जांच के दौरान एजेंसी को ऐसे सबूत मिले हैं, जिनका संबंध चैतन्य बघेल से है। एजेंसी ने मौजूदा सबूतों को तलाशी का आधार बताया है। ईडी की जांच में सीनियर ब्यूरोक्रेट्स, राजनेताओं और आबकारी विभाग के अधिकारियों से जुड़े एक नेटवर्क का भी पता चला है।