छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर पूरी तरह से बीजेपी का कब्जा हो गया है। पूरा राज्य हार चुकी कांग्रेस ने राजधानी रायपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव बीजेपी के लिए टेड़ी खीर बना दिया है। यही नहीं सुकमा में भी बीजेपी को जीत दिखाई नहीं पड़ रही है। सुकमा ईडी की ओर से गिरफ्तार किए गए विधायक कवासी लखमा का जिला है। यहां से उनके बेटे हरीश लखमा जिला पंचायत अध्यक्ष थे।
भूपेश बघेल के घर ED ने पैसे गिनने की मशीन मंगाई, 2000 करोड़ का घोटाला
रायपुर और सुकमा में इसलिए फंसा पेंच
छत्तीसगढ़ में 33 जिलों में से 31 जिला पंचायत अध्यक्ष BJP के हैं। सिर्फ रायपुर और सुकमा में मामला फंसा हुआ है। दरअसल, रायपुर में 16 में से 8 सदस्य बीजेपी के पास हैं। अन्य 8 सदस्य कांग्रेस के हैं। उधर, सुकमा में भी 10 में से 5-5 सदस्य दोनों पार्टियों के पास हैं। ऐसा प्रदेश में पहली बार हुआ है कि पंचायत चुनाव में किसी पार्टी को इतनी बड़ी जीत मिलने जा रही है। पिछले चुनाव में 27 जिलों में से 23 जिले कांग्रेस ने जीते थे, बाकी BJP जीती थी। वहीं 149 जनपद पंचायत में भी 129 जगह BJP के अध्यक्ष चुने जा चुके हैं। बचे 17 में से भी 8 BJP जीतती नजर आ रही है। उल्लेखनीय है कि राज्य में 12 मार्च तक गांव सरकार बनकर तैयार हो जाएगी।
गरीब फैमिली से है भूपेश बघेल की बहू, बेटा करोड़ों के घोटाले में फंसा
बीजेपी ने जीते सदस्यों को खरीदा
पूरे राज्य में जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने में असफल साबित पीसीसी चीफ दीपक बैज का आरोप है कि पार्टी के जिला पंचायत सदस्य बहुमत में जीतकर आए थे। प्रशासनिक अधिकारियों के दबाव में चुनाव प्रभावित किया जा रहा है। 18 से अधिक जिलों में चुनावा प्रभावित किया गया है। कांग्रेस के 18 से अधिक जिलों में अध्यक्ष बन रहे थे। बीजेपी ने सभी जगह खरीद फरोख्त कर अपना अध्यक्ष बना लिया।
चैतन्य बघेल के ठिकानों से ED को पता चला किन बड़े नामों तक पहुंचा पैसा
कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता बिक रहे
बीजेपी की ओर से प्रदेश पंचायत चुनाव अधिकारी बनाए गए सौरभ सिंह का कहना है कि अगर कांग्रेस के सदस्य बिक रहे हैं तो वह कार्रवाई क्यों नहीं कर रही। जांजगीर में जीते हुए कैंडिडेट वोट देने ही नहीं आए। उनका कहना है कि कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता बिक रहे हैं, इसका अर्थ है कि अब उन्हें कांग्रेस की आइडियोलॉजी पर विश्वास नहीं रहा।
भूपेश बघेल के घर ED की रेड... कई ठिकानों पर पड़ा छापा