राज्यपाल मंगुभाई पटेल ( Governor Mangubhai Patel ) ने मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयोग के मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों को शपथ ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ( Chief Minister Mohan Yadav ) भी मौजूद रहे। राज्यपाल ने रिटायर्ड स्पेशल डीजी विजय यादव ( Vijay Yadav ) को मुख्य सूचना आयुक्त ( Chief Information Commissioner ) के पद की शपथ दिलाई। इसके अलावा डॉक्टर वंदना गांधी, डॉक्टर उमाशंकर पचौरी और ओंकारनाथ को राज्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ ली। इसके बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने मुख्य सूचना आयुक्त समेत सूचना आयुक्तों को शुभकामनाएं दीं।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने मुख्य सूचना आयुक्त एवं सूचना आयुक्तों को आज राजभवन के सांदीपनि सभागार में शपथ दिलाई। pic.twitter.com/cfCHGYyyMB
— Governor of Madhya Pradesh (@GovernorMP) September 17, 2024
तीन सूचना आयुक्त का भी चयन
मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के खाली पदों को भरने को लेकर हाईकोर्ट ( High Court ) में याचिका दायर हुई थी। इसके बाद 10 सितंबर को सीएम की अध्यक्षता में गठित समिति ने मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के लिए आए आवेदनों पर चर्चा की थी। इसके बाद एक मुख्य सूचना आयुक्त और तीन सूचना आयुक्त का चयन किया गया है।
सीएम ने दी बधाई
सीएम डॉक्टर मोहन यादव ( CM Dr Mohan Yadav ) ने मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्तों को उनकी नियुक्ति पर बधाई देते हुए कहा कि आज सूचना आयुक्तों को शपथ दिलाई गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि मुझे उम्मीद है शासन की भावना के अनुसार आयुक्त अपने दायित्वों और कर्तव्यों का निर्वाहन करेंगे।
प्रदेश में इतने रखे जा सकते हैं सूचना आयुक्त
एमपी में 10 सूचना आयुक्त ( Information Commissioner ) के पद स्वीकृत है। इसमें से अभी सात पद खाली है। हालांकि, यह पद कभी पूरे नहीं भरे गए। प्रदेश में मार्च 2024 से सूचना आयुक्त के पद खाली था। जिसके चलते सूचना के अधिकार के तहत जानकारी न देने के बाद याचिका लंबित है।
सांदीपनि सभागार में हुआ शपथ ग्रहण का आयोजन
राजभवन के सांदीपनि सभागार ( Sandipani Auditorium ) में हुए शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जिसमें प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ( Deputy CM Jagdish Deora ), राजेंद्र शुक्ल ( Rajendra Shukla ) समेत जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन समेत कई मंत्री और विधायक समेत सांसद मौजूद रहे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक