MP Weather Report : मध्य प्रदेश में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में अगले 5 दिनों के दौरान मौसम खराब रहेगा। अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में छिटपुट से लेकर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में भीषण गर्मी पड़ने के साथ ही आंधी और बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।
6 संभागों में बारिश की गई दर्ज
24 घंटे में भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई। वहीं रीवा, सतना, सिंगरौली, सीधी, खजुराहो (छतरपुर), नौगांव (छतरपुर), शहडोल, ग्वालियर में लू का प्रकोप देखा गया। निवाड़ी में तीव्र लू का प्रभाव रहा जबकि सीधी, उमरिया, छिंदवाड़ा, निवाड़ी में रात गरम रही। वहीं सतना, सिंगरौली, कटनी, दतिया, रायसेन, बुरहानपुर, अनूपपुर में धूल भरी आंधी चली।
बारिश का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया
नौतपा के दौरान पूरा मध्य प्रदेश भीषण लू की चपेट में रहा। आज नौतपा का आखिरी नौवां दिन है। इस बीच IMD ने राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हवा, तूफान और बारिश का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के कुछ हिस्से लू की चपेट में भी रहेंगे। मौसम विभाग ने 2 और 3 तारीख को मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना जताई जा रही है।
40 से 50 किमी प्रति घंटे से चलेगी तूफानी हवा
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, देवास, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और मैहर जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफानी हवा भी चलेगी।
गरज चमक के साथ आंधी चलने का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी और पूर्वी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तीन से लेकर पांच जून तक गरज चमक के साथ आंधी चलने का पूर्वानुमान है। पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में इस दौरान लू भी चल सकती है। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटे के दौरान सिंगरौली, सीधी, उमरिया, छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में 40 से 50 किलोमीटर की स्पीड वाली तूफानी हवा के साथ हल्की बारिश देखी जा सकती है।