मध्य प्रदेश से मानसून विदा हो चुका है। प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है। अक्टूबर के महीने में प्रदेश में ठंड का असर बढ़ जाता है। पिछले एक दशक से यह सिलसिला जारी है। इस बार भी मौसम कुछ ऐसा ही है। भोपाल, इंदौर-ग्वालियर समेत कई शहरों में रात का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया। वहीं, हिल स्टेशन पचमढ़ी सबसे ज्यादा ठंड रहा।अक्टूबर माह बारिश, गर्मी और सर्दी से प्रभावित होता है। इस बार मानसून 15 अक्टूबर को प्रदेश से विदा हो गया था। जबकि लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम के कारण बारिश का दौर 23 अक्टूबर तक जारी रहा।
ठंड का असर बढ़ा
मौसम विभाग के अनुसार अक्टूबर का महीना मौसम में बदलाव का दौर होता है। मानसून की विदाई होती है। आसमान साफ हो जाता है, जिससे दिन में गर्मी और रात में ठंड होती है। उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश होती है। इस बार 23 अक्टूबर के बाद बारिश बंद हो गई और ठंड का असर बढ़ गया।
चक्रवात दाना के बीच MP के कई जिलों में बारिश के आसार, ठंड का आई
पारा 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा
फिलहाल मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। ज्यादातर शहरों में दिन में तेज धूप खिल रही है, जबकि रातें ठंडी हो गई हैं। शुक्रवार-शनिवार रात की बात करें तो धार, गुना, खंडवा, खरगोन, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, छिंदवाड़ा, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सागर, सिवनी, टीकमगढ़, उमरिया और मलाजखंड में पारा 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। जबकि बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 15.2 डिग्री, इंदौर में 17.7 डिग्री, ग्वालियर में 18.3 डिग्री, उज्जैन में 18 डिग्री और जबलपुर में 19.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। शनिवार को ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री से ऊपर रहा। पचमढ़ी में रात का तापमान 15 डिग्री जबकि दिन का तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया।
इस बार दिवाली पर मौसम का मिजाज बदला-बदला रह सकता है। खासकर धनतेरस के दिन। मौसम विभाग के मुताबिक, 29 और 30 अक्टूबर को प्रदेश के पूर्वी हिस्से यानी जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग के जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। बता दें कि धनतेरस 29 अक्टूबर को है।
MP में होगा 'दाना' का असर! इन जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना
यहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 29 और 30 अक्टूबर को उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्ना में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत अन्य जिलों में तेज धूप खिली रहेगी। जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान देवास, सीहोर, उज्जैन, इंदौर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश हुई।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक