चक्रवाती तूफान 'दाना' का असर मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने 26 और 27 अक्टूबर को प्रदेश के पूर्वी हिस्से जबलपुर समेत 8 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। जबकि राजधानी भोपाल, ग्वालियर, इंदौर समेत अन्य शहरों में धूप खिली रहेगी। विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान 'दाना' के चलते प्रदेश में हवा की गति बढ़ सकती है। अभी कई शहरों में हवा की रफ्तार 25 से 39 किमी प्रति घंटा है।
कहां कितना रहा तापमान?
गुरुवार को कई शहरों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। दिन में पचमढ़ी का तापमान 25.8 डिग्री, बैतूल में 28.2 डिग्री और मलाजखंड में 27.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। जबकि भोपाल में 31 डिग्री, इंदौर में 31.4 डिग्री, ग्वालियर में 34 डिग्री, उज्जैन में 32 डिग्री और जबलपुर में 31 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
MP मानसून : आज भी कई जिलों में बारिश के आसार, 20 से बढ़ सकती है ठंड
सिस्टम की सक्रियता की वजह से कई जिलों में बारिश
जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश से 15 अक्टूबर को मानसून लौट चुका है, लेकिन सिस्टम की सक्रियता के चलते कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान देवास, सीहोर, उज्जैन, इंदौर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश दर्ज की गई।
चक्रवात दाना का MP में असर, ग्वालियर रूट से जाने वाली कई ट्रेनें रद्द
'दाना' 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरेगा
बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान 'दाना' का ओडिशा के तट पर रात करीब साढ़े 12 बजे से लैंडफॉल जारी है। आईएमडी के मुताबिक लैंडफॉल से पहले तूफान छह घंटे में 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा की ओर बढ़ चुका है। इसकी लैंडफॉल प्रक्रिया 5 घंटे तक चलेगी और यह 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा के उत्तरी हिस्से से गुजरेगा।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक