MP में तेज बारिश जारी, कई जिलों में बाढ़, श्योपुर में गर्भवती महिला का रेस्क्यू, तस्वीरों में देखें भयावहता

मध्यप्रदेश में भारी बारिश के कारण श्योपुर, सतना और डिंडौरी जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। गर्भवती महिला को बोट से रेस्क्यू किया गया और घरों में पानी घुसने से जनजीवन प्रभावित हुआ।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
madhya-pradesh-weather-update-heavy-rain-floods
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP Weather Update Today: मध्यप्रदेश में मानसून के प्रभाव से आज (24 अगस्त) कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है। बारिश ने न केवल खेतों को प्रभावित किया है, बल्कि सड़क यातायात और जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नर्मदा और शिवना नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ के हालात बन गए हैं। thesootr पर पढ़े, मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हुए बाढ़ और बारिश के बारे में विस्तार से...

श्योपुर में गर्भवती महिला का किया गया रेस्क्यू

श्योपुर जिले के वीरपुर क्षेत्र में कूनो नदी का जलस्तर बढ़ने से दिमरछा गांव का मुख्य रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। इस स्थिति में, एक गर्भवती महिला कृष्णा की डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंचाना जरूरी था। जैसे ही यह सूचना मिली, वीरपुर थाना प्रभारी भारत सिंह गुर्जर ने तुरंत एसडीईआरएफ (State Disaster Response Force) को मौके पर भेजा। एसडीईआरएफ की टीम ने महिला को बोट से रेस्क्यू कर एम्बुलेंस में बैठाकर वीरपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा। साथ ही, 15 अन्य बीमार मरीजों को भी बोट में बैठाकर अस्पताल भेजा गया।

ये खबर भी पढ़िए...MP Weather Update: मध्यप्रदेश में तीन सिस्टम एक्टिव, 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

सतना भारी बारिश से बाढ़ के हालात

सतना जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। यहां पिछले 24 घंटे में 3.7 इंच बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में घरों में पानी घुस गया है और सड़कों पर जलभराव हो गया है। बारिश के कारण नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। इससे बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।

मध्यप्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश की खपर पर एक नजर

Madhya Pradesh Weather Updates Monsoon Active Bhopal Indore Jabalpur heavy  rain warning mpap | MP Monsoon: मध्य प्रदेश में रफ्तार पकड़ रहा मानसून, इन  जिलों में भारी बारिश की चेतावनी | Hindi

  • श्योपुर में गर्भवती महिला का रेस्क्यू: कूनो नदी का जलस्तर बढ़ने से दिमरछा गांव का मुख्य रास्ता बंद हुआ, जिससे एक गर्भवती महिला को एसडीईआरएफ द्वारा बोट से रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया।

  • सतना में भारी बारिश से बाढ़: सतना जिले में 24 घंटे में 3.7 इंच बारिश के बाद कई क्षेत्रों में जलभराव, घरों में पानी घुसने और सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन गई।

  • डिंडौरी में खरमेर नदी का पुल बंद: खरमेर नदी में पुल पर पानी भरने से डिंडौरी-अमरपुर मार्ग बंद हो गया, जिससे यातायात में परेशानी आई।

  • मुरैना में श्रद्धालुओं का रेस्क्यू: करजोनी घाट पर भारी बारिश के कारण फंसे श्रद्धालुओं को एनडीआरएफ की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

  • तवा डैम का जलस्तर बढ़ा: इटारसी में तवा डैम के तीन गेट खोलने से नर्मदा नदी में 25 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे आसपास के इलाकों में जलप्रवाह का खतरा बढ़ गया।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: मध्यप्रदेश में बारिश का कहर, श्योपुर और श्योपुर में बारिश का कहर, बाढ़ जैसी स्थिति

डिंडौरी में खरमेर नदी का पुल बंद

डिंडौरी जिले में खरमेर नदी में पुल पर पानी भरने के कारण डिंडौरी-अमरपुर मार्ग बंद हो गया है। इस मार्ग के बंद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अमरपुर पुलिस मौके पर मौजूद है और यातायात को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

करजोनी घाट पर फंसे श्रद्धालुओं का रेस्क्यू

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के झुंड पुरा इलाके में स्थित करजोनी घाट पर भारी बारिश के कारण श्रद्धालु फंस गए थे। यहां स्थित बाबू महाराज मंदिर में भारी जलप्रवाह होने से हुई थी। एनडीआरएफ की मदद से इन श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला गया। श्रद्धालुओं में मुरैना, ग्वालियर और राजस्थान के लोग शामिल थे। स्थानीय पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया। इससे सभी श्रद्धालु सुरक्षित बाहर निकाले गए।

चित्रकूट में गुप्त गोदावरी गुफा बंद

चित्रकूट में गुप्त गोदावरी गुफा के पास भी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। यहां भारी जलप्रवाह के कारण गुफा को बंद कर दिया गया। सतना जिले के तराई अंचल में रातभर बारिश के बाद स्थिति और बिगड़ गई। इससे गुफा बंद करना पड़ा। इस गुफा में जलस्तर अत्यधिक बढ़ने से यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया।

ये खबर भी पढ़िए...MP Weather Report: श्योपुर में बाढ़ बारिश, तवा डैम के तीन गेट खुले, उज्जैन सहित 13 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

तवा डैम के तीन गेटों को 5 फीट तक खुले

इटारसी में तवा डैम के तीन गेटों को 5 फीट तक खोला गया है। तवा डैम के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। इससे आसपास के इलाकों में जलप्रवाह बढ़ने का खतरा है। तवा डैम का जलस्तर फिलहाल 1163.70 फीट है और डैम के गेट से 25 हजार क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है।

मंदसौर में शिवना नदी का जलस्तर बढ़ा

मंदसौर जिले में शिवना नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद कालाभाटा डैम के दो गेट खोले गए हैं। इस कारण पशुपतिनाथ मंदिर की छोटी पुलिया जलमग्न हो गई है और रामघाट बांध से पानी बह रहा है। क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है और कई स्थानों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है।

मध्य प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश में अगले चार दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। इसका मुख्य कारण एक मानसून ट्रफ लाइन है, जो दतिया और सीधी से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इसके अलावा, एक और ट्रफ लाइन प्रदेश के मध्य से गुजर रही है, जबकि दक्षिणी हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है। इन तीनों मौसमी गतिविधियों के कारण प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

मध्यप्रदेश में 24 अगस्त को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, नीमच और मंदसौर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में मौसम का मिजाज उग्र हो सकता है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। वहीं, प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।

बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव और कुछ स्थानों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इस दौरान लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। इस दौरान निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी हो सकती है, इसलिए प्रशासन भी अलर्ट पर है।

मप्र में तेज बारिश

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

MP News मध्यप्रदेश MP Weather update मप्र में तेज बारिश मध्यप्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश श्योपुर में बारिश का कहर श्योपुर में बाढ़ बारिश MP Weather Update Today