मध्य प्रदेश के जबलपुर हाईकोर्ट में आज यानी गुरुवार 3 अप्रैल 2025 को कई अहम मामलों पर सुनवाई होने वाली है। इन मामलों में जबलपुर प्राइवेट अस्पताल में लगी आग और शिक्षक भर्ती प्रमुख हैं। इसके अलावा छात्रों की फीस भुगतान, और किसानों के इंश्योरेंस के मामले पर सुनवाई होगी। विस्तार से इन मामलों के बारे में जानते हैं।
जबलपुर निजी अस्पताल अग्निकांड पर सुनवाई
जबलपुर के निजी अस्पताल में हुए भीषण अग्नि हादसे में आठ लोगों की जान चली गई थी। इस मामले में दायर की गई लॉ स्टूडेंट एसोसिएशन की जनहित याचिका समेत अन्य 7 याचिकाओं पर हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की डिविजनल बेंच सुनवाई करेगी।
छात्रों की फीस में सरकार द्वारा देरी पर सुनवाई
राज्य सरकार की योजना के तहत निजी संस्थानों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं की फीस देने में सरकार के द्वारा की जा रही देरी पर सुनवाई होगी। संस्थाओं के खाते में फीस के सीधे आहरण ना होने के खिलाफ दायर की गई याचिकाओं पर भी सुनवाई की जाएगी। बता दें इस मामले में भोपाल के एच के कलचुरी एजुकेशन ट्रस्ट और एल एन मेडिकल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के द्वारा याचिका दायर की गई है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा था।
शिक्षक भर्ती में मामले में हॉरिजॉन्टल रिजर्वेशन पर सुनवाई
शिक्षक भर्ती में महिलाओं को हॉरिजॉन्टल रिजर्वेशन ना देने के साथ ही प्रतिभावान ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी में चयन ना करने को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनवाई होगी। जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डिविजनल बेंच में इस मामले पर सुनवाई होगी।
किसानों को इंश्योरेंस न मिलने पर सुनवाई
किसानों से खरीफ की फसल का इंश्योरेंस करने के लिए प्रीमियम लेने के बाद भी एग्रीकल्चर फाइनेंस कॉर्पोरेशन और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नुकसान की भरपाई नहीं कर रहे हैं। इस मामले में किसानों के द्वारा दायर की गई याचिका पर जस्टिस विवेक अग्रवाल की बेंच में सुनवाई करेगी। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने एसबीआई के चीफ जनरल मैनेजर से हलफनामा मांगा था।
यह भी पढ़ें: BJP विधायक भगवान दास सबनानी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, पीसी शर्मा की चुनाव याचिका खारिज
यह भी पढ़ें: MPPSC मुख्य परीक्षा पर हाईकोर्ट का स्टे, 15 अप्रैल तक डेटा जमा करने का आदेश
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें