ये कैसी मध्याह्न भोजन योजना, छात्रों को खाने में मिले खीर-पूरी की जगह सेव परमल

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना में खीर-पूरी की जगह सेव परमल दिया गया। वहीं इसका वीडियो वायरल होने के बाद सीईओ ने नोटिस जारी किया है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
madhyan-bhojan-sev-paramal-mid-day-meal
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रतलाम@अमीन हुसैन

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक सरकारी स्कूल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शासकीय प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना (midday meal scheme) के तहत बच्चों को दिए गए खाने में बड़ा बदलाव देखने को मिला। मंगलवार को बच्चों को खीर-पूरी (kheer-poori) के स्थान पर सेव परमल (sev perma) दिया गया, जो निर्धारित मेनू के अनुरूप नहीं था।

यह घटनाक्रम वायरल वीडियो के रूप में सामने आया, जिसने पूरे मामले को तूल दे दिया। इस पर जिला पंचायत सीईओ ने कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है।

ये खबर भी पढ़िए...MP के स्कूलों में शिक्षा की लड़ाई, बिना बिजली और शिक्षक के कैसे होगी पढ़ाई

वायरल वीडियो ने खड़ा किया हंगामा

रातों-रात वायरल हुआ वीडियो इस बात का गवाह है कि ग्राम पंचायत लालगुवाड़ी स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय (government primary school) में बच्चों को क्या दिया गया था। वीडियो में बच्चों की थालियों में खीर-पूरी के बजाय सेव और मुट्ठीभर परमल नजर आ रहे थे। कुछ बच्चों को तो अपनी हथेली में भी परमल के कुछ दाने पकड़ा दिए गए थे। इस घटना ने सोशल मीडिया पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

जारी किए नोटिस...

वीडियो वायरल होने के बाद, रतलाम जिला पंचायत के सीईओ (CEO) ने मामले को गंभीरता से लिया। साथ ही स्कूल प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किया। सीईओ ने इस पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए तीन दिनों में स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही, उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापक और संबंधित स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष तथा सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

मध्याह्न भोजन योजना में लापरवाही, एक नजर में...

  • रतलाम जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों को खीर-पूरी की जगह सेव परमल दिया गया, जो निर्धारित मेनू से भिन्न था।

  • इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें बच्चों की थालियों में खीर-पूरी के बजाय सेव और परमल दिखाई दे रहे थे।

  • रतलाम जिला पंचायत के सीईओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों और स्कूल प्रशासन को नोटिस जारी किया।

  • स्कूल के प्रधानाध्यापक और स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष, सचिव से तीन दिनों में स्पष्टीकरण मांगा गया, और संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

  • मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार प्रत्येक मंगलवार को छात्रों को खीर-पूरी देना अनिवार्य है, लेकिन इस आदेश का उल्लंघन क्यों हुआ, यह सवाल उठा है।

ये खबर भी पढ़िए...काजू घोटाले के बाद बिरयानी-रसगुल्ले का शॉकिंग घोटाला, सीएम राइज स्कूल में ऐसे हुआ पूरा खेल

सीईओ ने दिया कारण बताओ नोटिस

जिला पंचायत के सीईओ ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की है। उन्होंने सहायक कार्यक्रम समन्वयक विवेक नागर, विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक भूपेंद्र सिंह सिसोदिया, और शा.प्रा. वि. लालगुवाड़ी की प्रधानाध्यापक श्रीमती विजया मैड़ा के अलावा समूह के अध्यक्ष और सचिव को भी तुरंत कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन सभी से तीन दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया है। यदि संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, तो मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1965 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी, इस आशय की चेतावनी भी दी गई है।

छात्रों को क्यों नहीं मिली खीर-पूरी?

मध्य प्रदेश शासन (Madhya Pradesh government) के आदेशों के अनुसार, प्रत्येक मंगलवार को छात्रों को खीर-पूरी देना अनिवार्य है, लेकिन इस आदेश का उल्लंघन क्यों किया गया? यह सवाल अब बड़ी बहस का हिस्सा बन चुका है। शासकीय प्राथमिक विद्यालय लालगुवाड़ी में जब यह घटना हुई, तो यह सवाल उठना स्वाभाविक था कि क्या यह लापरवाही थी या जानबूझकर ऐसा किया गया?

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

Ratlam district | MP News | MP मिड डे मील घोटाला

MP News Madhya Pradesh रतलाम MP मध्य प्रदेश नोटिस मिड डे मील घोटाला प्राथमिक विद्यालय CEO सीईओ Government Primary School Ratlam district सरकारी स्कूल मध्याह्न भोजन योजना