UJJAIN. मध्य प्रदेश के उज्जैन में विधायक के बेटे को नियम तोड़ना और दबंगई दिखाना भारी पड़ गया। पुलिस ने अब एक्शन लेते हुए देवास बीजेपी विधायक के बेटे तगड़ा चालान काटा है। पुलिस ने मामले में जब्त तीन कारों पर 29 हजार 5 सौ रुपए की चालानी कार्रवाई की है। चालान की राशि वसूलने के बाद पुलिस ने बीजेपी नेता की गाड़ियों को छोड़ दिया है।
सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक
दरअसल, शुक्रवार को महाकाल मंदिर परिसर में सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया था। यहां नागपंचमी के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े थे। इस दौरान देवास से बीजेपी विधायक गायत्री राजे पंवार का बेटा विक्रम सिंह अपने वाहनों का काफिला लेकर महाकाल लोक में घुस गया। विक्रम सिंह ने नियम की अनदेखी कर अनाधिकृत प्रवेश कर लिया था। वह सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए कारों के काफिले के साथ महाकाल लोक में आगे बढ़ रहा था। जब सुरक्षा कर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो कारों को नहीं रोका गया।
महाकाल लोक में घुसा था विधायक का बेटा
इस दौरान व्यवस्था संभाल रहे कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने जैसे ही एक साथ तीन कारों की एंट्री को देखा तो इन्होंने दौड़ लगा कर गाड़ियों को रोका। इस दौरान कार चालक पुलिस से उलझ पड़े जिसके बाद एसपी और कलेक्टर ने जमकर फटकार लगाते हुए ड्राइवर की हेकड़ी निकाल दी। इतना ही नहीं एसपी और कलेक्टर ने इस हरकत के लिए विक्रम सिंह को भी फटकार लगाई। इस दौरान पुलिस ने तीनों कार को जब्त कर लिया था।
बता दें कि नागपंचमी पर पुलिस ने महाकालेश्वर मंदिर और महाकाल लोक क्षेत्र में यातायात के विशेष इंतजाम किए गए थे। अधिकांश मार्गों पर वाहनों की एंट्री बैन की गई थी। वहीं कुछ रोड सिंगल थे। लेकिन बीजेपी विधायक का बेटा विक्रम सिंह सुरक्षा इंतजामों को ढेंगा दिखाते हुए हुए वाहनों के काफिले के साथ महाकाल लोक के नंदी द्वार से अंदर प्रवेश कर गया था। बताया जा रहा है कि मामले में विधायक बेटे विक्रम सिंह ने अपनी गलती स्वीकार कर ली थी।
29 हजार पांच सौ रुपए की चालानी कार्रवाई
मामले में यातायात डीएसपी विक्रमसिंह कनपुरिया का कहना है कि महाकाल महालोक में देवास विधायक के पुत्र कारों के साथ अंदर चले गए थे। एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर तीन कारों को जब्त कर लिया था। तीनों कारों पर नियमानुसार 29 हजार पांच सौ रुपये का चालान बनाया गया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक