महाकाल मंदिर एक्ट में बदलाव: उज्जैन के सभी बड़े मंदिर होंगे शामिल

महाकाल मंदिर एक्ट 1982 में बदलाव की तैयारी है। उज्जैन के सभी बड़े मंदिरों को समिति में शामिल किया जाएगा। यह अधिनियम गुजरात के सोमनाथ ट्रस्ट की तर्ज पर तैयार होगा।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
महाकाल मंदिर

महाकाल मंदिर

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) के 43 साल पुराने अधिनियम को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मौजूदा अधिनियम, जो 1982 में लागू हुआ था, केवल महाकाल मंदिर परिसर पर लागू होता है। अब इसे पूरे उज्जैन तीर्थक्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिरों पर लागू करने की तैयारी की जा रही है।

धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग (Religious Trust and Endowment Department) के संचालक संजय गुप्ता ने बताया कि अधिनियम का ड्राफ्ट तैयार हो रहा है और यह एक-दो महीने में लागू हो सकता है। इसमें नई समिति बनाई जाएगी और सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।

नाम बदलने की सियासत... MP में और कई मोहल्ले, गांव, कस्बे, शहर कतार में

सभी बड़े मंदिर होंगे समिति का हिस्सा

मौजूदा नियमों के तहत ‘मंदिर’ का अर्थ केवल महाकाल परिसर के 17 प्रमुख मंदिरों से है। नए अधिनियम में कालभैरव (Kaal Bhairav), हरसिद्धि (Harsiddhi), मंगलनाथ (Mangalnath), गुरु सांदीपनि आश्रम (Guru Sandipani Ashram), गढ़कालिका (Gadkalika), चिंतामण गणेश (Chintaman Ganesh), और 84 महादेव मंदिरों को भी शामिल किया जाएगा।

मकर संक्रांति पर उज्जैन में श्रद्धालुओं की भीड़, लगाई आस्था की डुबकी

गुजरात के सोमनाथ ट्रस्ट की तर्ज पर बदलाव

महाकाल मंदिर अधिनियम को गुजरात के सोमनाथ ट्रस्ट (Somnath Trust) की तर्ज पर तैयार करने की योजना है। इसके तहत मंदिर समिति को नई शक्ति और प्रशासनिक अधिकार दिए जाएंगे।

उज्जैन में खुलेगा महाराजवाड़ा हेरिटेज होटल: महाकाल लोक का अनोखा नजारा

महाकाल मंदिर की छवि सुधारने का प्रयास

महाकाल मंदिर में हाल ही में हुए विवाद, जैसे गर्भगृह में आग लगने से सेवक की मौत और दर्शन के नाम पर ठगी की घटनाओं ने मंदिर की छवि को प्रभावित किया है। यह बदलाव मंदिर की व्यवस्थाओं को सुधारने और श्रद्धालुओं को बेहतर सेवाएं देने के लिए किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- उज्जैन में तकिया मस्जिद क्षेत्र के 257 मकानों पर चलेगा बुलडोजर

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MP News उज्जैन न्यूज महाकाल मंदिर मध्य प्रदेश महाकाल मंदिर समिति की बैठक उज्जैन का कालभैरव मंदिर मध्य प्रदेश समाचार हरसिद्धि मंदिर