दुनियाभर में प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से एक बड़ी अपडेट आई है। भगवान महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसाद के पैकेट पर मंदिर के शिखर और ओम की तस्वीर नहीं होगी। दरअसल, मंदिर समिति द्वारा प्रसाद पैकेट के डिजाइन सुधार के बाद नए प्रसाद पैकेट तैयार करने का निर्णय लिया गया है।
हाई कोर्ट का था आदेश
हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने 24 अप्रैल को अपने आदेश में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को तीन महीने के भीतर फोटो और ओम हटाने का आदेश दिया था। जिस पर मंदिर समिति ने कोर्ट से समय मांगा था, ताकि पुराने पैकेट का स्टॉक खत्म हो जाए। फिर नए पैकेट से फोटो हटाई जाएगी।
पैकेट को लेकर लगाई गई थी याचिका
दरअसल, याचिकाकर्ता के वकील ने हाईकोर्ट में दलील दी कि महाकाल मंदिर समिति प्रसाद बांटती है। जिसके डिब्बे पर मंदिर का शिखर बना होता है। इसमें ओम और शिखर के बीच नागचंद्रेश्वर मंदिर की फोटो बनी होती है। प्रसाद लेने के बाद लोग खाली पैकेट कूड़ेदान में फेंक देते हैं जो धर्म के हिसाब से सही नहीं है।
ये भी खबर पढ़िए... महाकाल के लड्डू जांच में पाए गए शुद्ध, 13 तरह की क्वालिटी टेस्ट में पास
रोजाना 50 से 60 क्विंटल लड्डू होता है तैयार
जानकारी के लिए बता दें कि महाकाल मंदिर का लड्डू प्रसाद पूरे देश में मशहूर है। इसे शुद्ध घी और बेसन से बनाया जाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो मंदिर समिति रोजाना 50 से 60 क्विंटल लड्डू तैयार करती है। त्योहारों के लिए प्रसाद अलग से तैयार कर स्टॉक में रखा जाता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक