बाबा महाकाल ( Baba Mahakal ) की नगरी उज्जैन से महाकाल के भक्तों के अच्छी खबर है। दरअसल आंध्र प्रदेश ( Andhra Pradesh ) के तिरुपति मंदिर ( Tirupati Temple ) के प्रसाद को लेकर उठे विवाद के बाद, बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भी लड्डू की जांच कराई गई। यहां के लड्डू प्रसाद क्वालिटी टेस्ट (Laddu Prasad Quality Test ) में शुद्ध पाए गए हैं। लड्डू प्रसाद की जांच के लिए लैब में भेजा गया। जानकारी के मुताबिक लड्डू प्रसाद की 1 सप्ताह तक गहनता से जांच की गई। इस जांच में करीब 13 तरह के टेस्ट किए गए। जिसमें महाकाल का लड्डू सभी जांच में पास हो गया।
लड्डू में नहीं मिली मिलावट
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( Food Safety Standards Authority India ) से मान्यता प्राप्त लैब में लड्डू की टेस्टिंग की गई थी। जिसमें सीनियर फूड एनालिस्ट्स की टीम ने प्रदेश की लैब में टेस्टिंग की। टेस्टिंग से पता चला कि प्रसाद में किसी तरह की कोई मिलावट नहीं है। इसके अलावा लड्डू में इस्तेमाल किया गया घी और अन्य सामग्री भी पूरी तरह शुद्ध है।
लैब में 13 तरह की हुई जांच
लैब में जांच के दौरान 13 तरह के टेस्ट किए गए। लड्डू प्रसाद शुद्ध घी, बेसन, रवा, काजू, शक्कर,किशमिश और इलायची से मिलकर बनता है। इसके लिए सीनियर फूड एनालिस्ट्स की टीम ने शुगर, बीआर वैल्यू, टेवरा, आरएम वैल्यू, एफएफए, बाऊडिन टेस्ट, फार्मलीन टेस्ट, पोलेंस्क वैल्यू, बीआर वैल्यू, आयोडिन वैल्यू,स्पोनिफिकेशन वैल्यू, बेंगाल ग्राम और स्टार्च सिंथेटिक फूड कलर जैसे टेस्ट किए हैं ।
ट्रस्ट के अध्यक्ष ने उठाए थे सवाल
बताया जा रहा है प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर में ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने महाकाल के लड्डू प्रसाद की शुद्धता पर सवाल उठा चुके हैं। केन्द्र का संचालन समूह दीदीयां कर रही हैं।
जांच के बाद क्या बोले फूड एनालिस्ट्स
फूड एनालिस्ट प्रदीप तिवारी ने लड्डू के टेस्ट के बाद कहा कि प्रसाद की टेस्ट रिपोर्ट सभी मानकों पर अप टू द मार्क है। केमिकल एनालिसिस के बाद घी में मिलावट नहीं पाई गई।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक