महाराणा प्रताप जयंती उत्सव ( Maharana Pratap Jayanti ) के दौरान नगर निगम की हाईड्रोलिक लिफ्ट गिर गई। हादसे में वार्ड 66 से कांग्रेस पार्षद जितेंद्र सिंह राजपूत और उनके मामा घायल हुए हैं। रविवार को क्षत्रिय समाज के लोग महाराणा प्रताप की प्रतिमा के माल्यार्पण के लिए एमपी नगर चौराहे पर एकत्रित हुए थे। नेता और समाज के लोग नगर निगम की हाइड्रोलिक लिफ्ट ( hydraulic lift ) के जरिए महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे। पार्षद जितेंद्र सिंह राजपूत ( Jitendra Singh Rajput ) अपने मामा ऋषि सिंह राजपूत हाइड्रोलिक लिफ्ट में सवार होकर 20 फीट ऊपर प्रतिमा तक पहुंचे। इसी दौरान हाइड्रोलिक लिफ्ट की बेल्डिंग टूट गई और वह नीचे गिर गई। पार्षद जितेंद्र सिंह के पैर में फ्रैक्चर हो गया है, साथ ही उनके मामा को चोट लगी है। पार्षद जितेंद्र को इंद्रपुरी स्थित अनंत श्री हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
जिम्मेदार को तुरंत सस्पेंड किया जाए
हादसे में घायल पार्षद जितेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि राजपूत समाज प्रगति मंडल के द्वारा महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का माल्यार्पण करने गए थे। हाइड्रोलिक लिफ्ट का बैल्डिंग टूटने से हम गिर गए। लिफ्ट में मौजूद लोगों को चोटें आई हैं। निश्चित रूप से इसमें नगर निगम भोपाल की बहुत बड़ी लापरवाही है। इस मामले की जांच की जाना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें...
बाबा बागेश्वर अब NASA के वैज्ञानिकों की भी निकालेंगे पर्ची! खुद ने किया दावा
निगम की सभी मशीनों की जांच होना चाहिए
पार्षद जितेंद्र सिंह राजपूत का कहना है कि नगर निगम की जो मशीन हैं, हाइड्रोलिक लिफ्ट हैं, जेसीबी मशीन हैं, जो भी इक्विपमेंट हैं। सभी की जांच की जाना चाहिए। फिटनेस सर्टिफिकेट की जांच की जाना चाहिए। मेंटेनेंस को लेकर भी नगर निगम भोपाल में इस मुद्दे को उठाया है। लेकिन, नगर निगम भोपाल, मेंटेनेंस के नाम पर कोई भी काम नहीं कर रहा है। पूर्ण रूप से फेल है। संबंधित अधिकारियों को निलंबित किया जाना चाहिए। पूरे मामले की जांच की जाना चाहिए।