मैहर मां शारदा मंदिर में VIP एंट्री को लेकर भड़के BJP विधायक, जिला अधिकारी को सुना डाली खरी-खोटी

मैहर मां शारदा मंदिर में वीआईपी व्यवस्था की पोल भाजपा विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने खोल दी है। इस मामले में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे जिलाधिकारी को फटकार लगाते सुनाई दे रहे हैं।

Advertisment
author-image
Raj Singh
New Update
the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मैहर मां शारदा मंदिर में VIP व्यवस्था की पोल भाजपा विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने खोल दी है। इस मामले में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक जिले के एसडीएम को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि मैहर के त्रिकूट पर्वत पर मां शारदा देवी विराजमान हैं। यहां 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि मेला शुरू हो गया है।

पुलिस प्रशासन ने कुछ दिन पहले एक आदेश जारी किया था। इसके मुताबिक VIP सेवा पूरी तरह बंद रहेगी और गाड़ियां बैरियर के पास पार्क होंगे। ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें मैहर के विधायक कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि वीआईपी के चक्कर में मजाक बन गए, तेराही करके रख दिए।

प्रशासन का क्या था आदेश?

मैहर कलेक्टर ने आदेश दिया था कि नवरात्रि के दिनों में मंदिर में वीआईपी दर्शन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे और वाहन निर्धारित स्थान पर ही पार्क किए जाएंगे। मैहर विधायक ने भी इस बात को लेकर सख्त आदेश दिए थे। लेकिन यह आदेश सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गया और शारदीय नवरात्रि के पहले दिन सारे आदेशों की धज्जियां उड़ गईं। आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए यूपी नंबर प्लेट वाली गाड़ियां जुगाड़ के दम पर रोपवे कार्यालय के पास नजर आईं।

सतना सांसद ने भी लगाई अधिकारियों को फटकार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सांसद गणेश सिंह ने मैहर के जिम्मेदार अफसरों से पूछा कि क्या हुआ मैहर मेला व्यवस्था का, कैसे सुबह से बाहर की गाड़ियां अंदर चली गई, सतना सांसद वीडियो में एसडीएम को कहते नजर आ रहे है कि आप लोगों की भी गाड़िया यहां पर खड़ी रहे, सबको लगेगा जब कलेक्टर की गाड़ियां यहां खड़ी है तो वो भी यही खड़ी करेंगे, इतने में सांसद ने कहा कि आज सुबह बाहर की गाड़ियां चली गई रोपवे तक। सांसद एसडीएम से ये भी पूछते नजर आ आए कि क्या हुआ व्यवस्था का? 

ये भी खबर पढ़िए... मां शारदा के धाम जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खबर, मैहर स्टेशन पर 5 मिनट ठहरेंगी ये ट्रेनें

नियम सबके लिए समान

इसी बीच मैहर विधायक ने बोला कि मजाक बन गया है। एसडीएम वीडियो में जबाब देते नजर आ रहे हैं कि मेला व्यवस्था तो 70 परसेंट कंट्रोल है। इतने में मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने एसडीएम से कहा कि वाह भैया, यार क्या कंट्रोल किए 'तेरही करके रख दिए' हम अपनी गाड़ी लेके नहीं जा रहे। इतने में एसडीएम ने भी कहा कि हम भी अपनी गाड़ी खुद लेके नहीं गए, जिस पर बीजेपी विधायक ने कहा कि सवाल ये है कि एक गाड़ी क्यों जाएगी, नियम तो नियम है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

सतना सांसद गणेश सिंह हिंदी न्यूज VIP शारदा मंदिर दर्शन मंदिर VIP दर्शन मध्य प्रदेश श्रीकांत चतुर्वेदी भाजपा विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी मैहर महैर विधायक महैर प्रशासन मां शारदा मंदिर मैहर एमपी न्यूज एमपी हिंदी न्यूज