भोपाल के रिवेरा टाउन फेस-2 में पिछले हफ्ते पूर्व विधायक सविता दीवान के घर 13.5 लाख रुपए की चोरी का मामला सामने आया। कमलानगर थाना पुलिस ने इस घटना की जांच की, जिसमें सविता दीवान की घरेलू नौकरानी तनु शर्मा और उसकी बहन पलक शर्मा को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, तनु और पलक ने सविता के ब्रीफकेस से नगदी निकालकर उसे चार हिस्सों में बांटा और इन रुपए से दीपावली और करवाचौथ की खरीदारी की।
मां-प्रेमी को भी भेजे चोरी के पैसे
पुलिस की जांच में पाया गया कि तनु ने चोरी के पैसे का कुछ हिस्सा अपनी मां सोना को भेजा और कुछ पैसे रीवा में रहने वाले अपने प्रेमी निखिल पटेल को भी भेजे। आरोपियों ने मौका देखकर चोरी की योजना बनाई, क्योंकि सविता और उनके पति अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहते थे।
कैसे खुला राज?
जब सविता दीवान अपने परिवार के साथ मनाली घूमने गई थीं, तब तनु को घर की दूसरी चाबी दी गई थी ताकि वह घर की देखभाल कर सके। हालांकि तनु ने इस भरोसे का गलत फायदा उठाया और अपनी बहन पलक के साथ मिलकर ब्रीफकेस से रुपए चुराने का सिलसिला शुरू कर दिया। जब सविता घर वापस लौटीं, तो उन्होंने पाया कि 15 लाख रुपए में से 13.5 लाख रुपए गायब थे।
महिला डिप्टी कलेक्टर के बंगले में घुस गए चोर, फिर जो गदर मचाया कि बस…
पुलिस ने की कार्रवाई
कमलानगर थाना पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए तनु, पलक, सोना और निखिल पटेल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरी के 6.3 लाख रुपए नकद और चोरी के पैसों से खरीदे गए 1.7 लाख रुपए के घरेलू सामान को जब्त कर लिया। तीनों महिलाओं को जेल भेजा गया है, और निखिल से अभी पूछताछ की जा रही है ताकि बाकी चोरी के पैसों का पता लगाया जा सके।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक