महिला डिप्टी कलेक्टर के बंगले में घुस गए चोर, फिर जो गदर मचाया कि बस…

मध्य प्रदेश की एक महिला अफसर के सरकारी बंगले में चोर घुस गए। बंगले में सीसीटीवी कैमरों और गार्ड की व्यवस्था नहीं होने से सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े हो रहे हैं। पुलिस ने एफएसएल टीम के माध्यम से जांच शुरू कर दी है।

Advertisment
author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
्िरपे्रकतिपक
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

विदिशा में पदस्थ महिला डिप्टी कलेक्टर निकिता तिवारी के घर में रात को कुछ चोर घुस गए। वह अपने सरकारी बंगले में अकेली थीं। चोरों ने उनके घर का मेन गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां रखे सामान पर हाथ साफ किया। अच्छा हुआ वे उनके बेडरूम तक नहीं पहुंचे।

बंगले के अंदर चोरी और खाना-पीना

निकिता तिवारी ने बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे तक वह जग रही थीं, लेकिन सुबह उठने पर उन्हें चोरी का पता चला। मेन गेट की जाली और खिड़की की ग्रिल टूटी हुई पाई गई। भगवान के कमरे से चांदी के सिक्के गायब थे, साथ ही उनका म्युजिक सिस्टम, मिक्सर ग्राइंडर, ड्रायफ्रूट्स, और फ्रिज में रखे पपीता तक गायब मिले। इतना ही नहीं, उन्होंने आराम से बंगले के पीछे परिसर में पपीता भी खाया।

कटर का इस्तेमाल, कोई आवाज नहीं सुनाई दी

चोरों ने इलेक्ट्रिक कटर का उपयोग कर घर की जाली काटी, परंतु निकिता तिवारी को कोई आवाज सुनाई नहीं दी। उन्हें आशंका है कि शायद चोरों ने किसी स्प्रे का उपयोग किया हो जिससे आवाजें दब गई हों। चोरों ने दरवाजे के नीचे चादर अड़ा दी थी ताकि कोई भी आवाज अंदर तक ना पहुंचे।

ये भी पढ़ें...ग्वालियर में कारोबारी के घर में हुई लाखों रुपए की चोरी, घटना के बाद कारोबारी ने तोड़ा दम

सीसीटीवी कैमरे ही नहीं

यह चौंकाने वाली बात है कि डिप्टी कलेक्टर के बंगले में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं था। न तो गार्ड की व्यवस्था थी और न ही कोई अन्य सुरक्षा उपाय। पास में तीन और डिप्टी कलेक्टर, अपर कलेक्टर, और एसडीएम के बंगले थे, परंतु कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था। इससे सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।

पुलिस की गश्त पर सवाल

विदिशा में यह पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले डिप्टी कलेक्टर शशि मिश्रा के घर भी चोरी हुई थी। पुलिस की गश्त पर सवाल उठते रहे हैं। सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और चोरों की गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं।

ये भी पढ़ें...बांग्लादेश : जेशोरेश्वरी मंदिर से चोरी हुआ मां काली का मुकुट, PM Modi ने किया था भेंट

सम्पूर्ण घटना पर पुलिस जांच जारी

पुलिस और एफएसएल टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है, जिससे चोरों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News मध्य प्रदेश विदिशा महिला डिप्टी कलेक्टर विदिशा डिप्टी कलेक्टर डिप्टी कलेक्टर निकिता तिवारी