खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, 50 झुलसे, 12 की हालत गंभीर

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मशाल जुलूस के दौरान आग लगने से 50 लोग झुलस गए। इनमें से 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Advertisment
author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
FIRE KHANDWA
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के खंडवा में बड़ा हादसा हुआ है। यह हादसा एक मशाल जुलूस के दौरान हुआ। खबरों के मुताबिक, जलती हुई मशाल से तेल गिरने की वजह से आग लगी और फिर फैलती चली गई। आग की वजह से 50 लोगों के झुलसने की खबर है। बताया जा रहा है कि इनमें से 12 की हालत गंभीर है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब 26/11 के शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। जिले के घंटाघर चौक पर गुरुवार रात को यह सभा आयोजित की गई थी, तभी यह हादसा हुआ। इस भीषण हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रशासन पहुंचा अस्पताल

बता दें कि आग लगने पर लोग इधर-उधर भागने लगे। जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने में कई लोग घायल भी हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंच गए हैं।

MP में भीषण गर्मी का कहर , लू के थपेड़ों से लोग बेहाल, कई शहरों का तापमान 45 के पार, रेड और ऑरेंज अलर्ट

आग की चपेट में महिलाएं और बच्चे भी

खंडवा जिले के एसपी मनोज राय ने इस पूरी घटना के बारे में अहम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम था। घंटाघर पर जब कार्यक्रम खत्म हो रहा था, तब मशालें रखते समय कुछ मशालें उल्टी हो गईं, जिससे उनमें लगे बुरादा और तेल से उनके आसपास की मशालों में आग लग गई। इससे वहां घेरा बनाकर खड़े लोग झुलस गए। एसपी ने आगे बताया कि इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। ज्यादातर लोगों के चेहरे और हाथ जले हैं। 50 लोगों को जिला अस्पताल लाया गया। इनमें से 12 लोगों को भर्ती किया गया है। बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

FAQ

खंडवा में हुए हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं?
खंडवा के हादसे में 50 लोग झुलस गए हैं, जिनमें से 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बाकी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
यह हादसा कैसे हुआ?
यह हादसा एक मशाल जुलूस के दौरान हुआ। जब लोग मशालें रख रहे थे, तब कुछ मशालें उलटी हो गईं और उनमें लगे बुरादा और तेल से आग फैल गई, जिससे वहां खड़े लोग झुलस गए।
घायलों का इलाज कहां हो रहा है?
घायलों को खंडवा जिले के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंचे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News खंडवा न्यूज MP खंडवा एमपी न्यूज एमपी हिंदी न्यूज खंडवा पुलिस