MP में भीषण गर्मी का कहर , लू के थपेड़ों से लोग बेहाल, कई शहरों का तापमान 45 के पार, रेड और ऑरेंज अलर्ट

मध्‍य प्रदेश में गर्मी का तांडव लगातार जारी है। सूरज की तेज तपिश और लू के थपेड़ों से लोग बेहाल हैं। भोपाल सहित कई शहरों का तापमान 45 डिग्री पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 28 जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Extreme heat in many cities including Bhopal MP weather update
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. इन दिनों मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी कहर बरपा रही है। सूरज की तेज तपिश और लू के थपेड़ों से लोग बेहाल हैं। नौतपा और प्रचंड गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। मध्य प्रदेश के अधिकांश शहरों में आग बरस रही है। राजधानी भोपाल में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। फिलहाल इस भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद दिखाई नहीं दे रही। मौसम विभाग ने प्रदेश के 28 जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों को दोपहर में घर से नहीं निकलने और विशेष सर्तकता बरतने की सलाह दी है।

अलर्ट पर शासन और स्वास्थ्य विभाग

मध्य प्रदेश में पड़ रही प्रचंड गर्मी ने लोगों बेहाल कर दिया है। प्रदेश में वायरल फीवर, लू और अन्य बीमारियों के मरीज बढ़ रहे है। प्रचंड गर्मी को देखते हुए शासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों को छुट्टियों पर रोक लगा दी है। सीएमएचओ ने अस्पतालों को निर्देश जारी किए है।

गर्मी के कारण सैकड़ों पक्षियों की मौत

इंसान के साथ- साथ पशु-पक्षी भी सूरज की तपिश से परेशान है। रतलाम में गर्मी के कारण सैकड़ों पक्षियों की मौत हो गई। यह मरे हुए पक्षी पेड़ से नीचे गिरे हुए मिले है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि रतलाम में बीते 4-5 दिनों से भीषण गर्मी का दौर जारी है। यहां तापमान 45 डिग्री के ऊपर बना हुआ था। 21 मई को रतलाम देश के सबसे गर्म शहरों की सूची में भी शामिल हो गया था।

ये खबर भी पढ़ें... Lok Sabha Election : सीएम मोहन ने पूछा- राहुल गांधी कैसे खटाखट दूर कर देंगे गरीबी ?

सड़कों पर पसरा सन्नाटा

प्रदेश के लगभग सभी जिलों में आसमान से बरसती आग में लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। दोपहर की 11 से 5 बजे तक जहां सड़कों पर सबसे ज्यादा रेलमपेल देखने को मिलती थी,अब वो नजारा बिल्कुल बदल चुका है और सड़क खाली नजर आने लगी है। लोग बस अपने जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं और अधिकांश काम सुबह या शाम होने पर कर रहे हैं।

राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में जबरदस्त गर्मी

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के रेगिस्तान से गर्म हवाएं मध्य प्रदेश के शहरों को और गर्म कर रहा है। हालांकि यह हवाएं अपना रूख बदल रही हैं। ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है और तापमान 47 तक पहुंच गया था, वहीं अब भोपाल, रायसेन, विदिशा, इंदौर क्षेत्र में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है। मालवांचल और ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड इलाकों में गर्मी का दौर जारी रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें... प्‍यार की सजा तालिबानी... रस्सी से बांधकर प्रेमी-प्रेमिका की बेरहमी से पीटा, जानें पूरा मामला

इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने प्रदेश के श्योपुर कलां, मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, नीमच, मंदसौर, शाजापुर, राजगढ़ इलाकों में अगले दो दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तापमान 44 डिग्री से ज्यादा जा सकता है। तेज लू भी चल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन बाद इन जिलों में गर्मी में हल्की राहत मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh : रायपुर में लॉरेंस बिश्नोई और अमन गैंग के 4 शूटर्स गिरफ्तार , जानें कौन था इनका टारगेट

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, देवास, आगर मालवा जिलों के लिए अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तापमान 43 डिग्री से ज्यादा जा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 मई से तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी। 

ये खबर भी पढ़ें... मशहूर वैद्यराज हेमचंद मांझी वापस करेंगे पद्मश्री सम्मान, जानें क्यों लिया बड़ा फैसला

34.8 डिग्री पहुंचा रात का तापमान

प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। प्रदेश के दमोह, खजुराहो, नौगांव, सागर, टीकमगढ़, भोपाल, दतिया, गुना, ग्वालियर, खंडवा, खरगौन, शिवपुरी में तापमान 45 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। रायसेन में रात का तापमान भी 34.8 डिग्री पहुंच गया। जो मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा रात का तापमान था।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी में भीषण गर्मी, प्रचंड गर्मी से मचा हाहाकार, एमपी मौसम न्यूज, भोपाल मौसम, severe heat in MP, MP Mausam News, Bhopal weather

एमपी मौसम न्यूज एमपी में भीषण गर्मी MP Mausam News severe heat in MP प्रचंड गर्मी से मचा हाहाकार भोपाल मौसम Bhopal weather