मंडला में BJP जिला महामंत्री की दबंगई, विवाद के बाद दुकानदार को जमकर पीटा, कपड़े फाड़े

मंडला में भाजपा जिला महामंत्री उमेश ठाकुर और उनके बेटे हर्ष ठाकुर ने किराया को लेकर हुए विवाद के चलते एक दुकानदार के साथ मारपीट की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई।

author-image
Abhilasha Saksena Chakraborty
New Update
BJP leaders assaults shopkeeper
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में भाजपा के तीन बार जिला महामंत्री पद पर रहे उमेश ठाकुर और उनके बेटे हर्ष ठाकुर ने एक मोबाइल दुकान के दुकानदार अभिषेक ठाकुर से मारपीट की है। यह विवाद किराए को लेकर हुआ था। घटना 12 मई को घुटास बस स्टैंड के पास स्थित मोबाइल दुकान की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज शनिवार को सोशल मीडिया पर सामने आया।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ मामला

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि उमेश ठाकुर और उनका बेटा हर्ष दुकान में घुसते हैं और अभिषेक ठाकुर से गाली-गलौज करने लगते हैं। दोनों मिलकर दुकानदार को जबरदस्ती दुकान से बाहर खींचते हैं, उसकी शर्ट फाड़ देते हैं और नीचे पटक देते हैं। इसके बाद जब अभिषेक फिर से खड़ा होता है, तो पिता और बेटे ने उसे थप्पड़ मार दिए। आसपास के लोग बीच-बचाव के लिए आए, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।

ये भी पढ़ें:

भाजपा विधायक शाक्य बोले- मेरी हालत ठीक वैसी जैसे 'गरीब की लुगाई, सब गांव की भौजाई'

क्या था विवाद

अभिषेक ठाकुर ने कहा कि उन्होंने उमेश ठाकुर की मोबाइल दुकान इस साल 30 मार्च को 6 महीने के लिए किराए से ली थी। एक हफ़्ते  बाद ही उमेश ने उनसे दुकान खाली करने के लिए कहा। अभिषेक ने 18 अप्रैल को दुकान खाली कर दी। लेकिन 12 मई को दोपहर करीब 12:30 बजे उमेश ने फोन करके किराया माँगा। अभिषेक ने बताया कि उनके 57,000 रुपए बकाया हैं, उसमें से किराया काट लिया जाए। इस पर उमेश और उनका बेटा हर्ष दुकान पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी।

भाजपा जिला महामंत्री उमेश ठाकुर की राजनीतिक पृष्ठभूमि

उमेश ठाकुर मंडला जिले में भाजपा के तीन बार जिला महामंत्री रह चुके हैं। इससे पहले वे मवई मंडल अध्यक्ष, घुटास ग्राम पंचायत सरपंच और मवई जनपद उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। अगस्त 2024 में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बम्हनी दौरे के दौरान भी उमेश ठाकुर मप्र के सीएम मोहन यादव का स्वागत करने हेलिपैड पर मौजूद थे।

जांच जारी

मारपीट की शिकायत मिलने पर मंडला पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि विवाद दुकान के किराए को लेकर हुआ था और मामले की जांच जारी है।

MP News भाजपा मप्र के सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश विवाद सीसीटीवी फुटेज जांच