मंदसौर में जामतारा जैसा फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा, ट्रेडिंग के नाम पर ठगी

मध्यप्रदेश के मंदसौर में राज्य साइबर पुलिस ने जामतारा जैसे फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया, जहां ALGO ट्रेडिंग ऐप से लोगों को ठगने का काम हो रहा था...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय उज्जैन ने मंदसौर जिले के शामगढ़ में संचालित एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया। यहां शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लोगों को निवेश में ऊंचा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर ठगी की जा रही थी। इस सेंटर में डायमंड रिसर्च कंपनी नामक फर्जी संस्था के जरिए ALGO TRADING एप के माध्यम से लोगों की मेहनत की कमाई को लूटने का काम किया जा रहा था।

बड़े मुनाफे का लालच दे रही थी कंपनी

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के शामगढ़ में राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय ने एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। इस सेंटर का संचालन जामतारा की तर्ज पर शेयर ट्रेडिंग (Share Trading) और निवेश के नाम पर ठगी करने के उद्देश्य से किया जा रहा था। कॉल सेंटर डायमंड रिसर्च कंपनी (Diamond Research Company) के नाम से ALGO ट्रेडिंग ऐप (ALGO Trading App) के माध्यम से लोगों को बड़े मुनाफे का लालच देकर ठग रहा था।

कॉल सेंटर से 4 लड़के और 17 लड़कियों को पकड़ा

राज्य साइबर पुलिस को सूचना मिली कि शामगढ़ के पंजाबी कॉलोनी में 20-25 कर्मचारी कार्यरत एक कॉल सेंटर फर्जी कॉल के जरिए निवेश के नाम पर लोगों को ठग रहा है। शिकायत के बाद उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) मो. यूसुफ कुरैशी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) सायबर योगेश देशमुख को सूचित किया। इस पर योगेश देशमुख ने तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए। उप पुलिस अधीक्षक लीना मरोठ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा, जहां 4 लड़के और 17 लड़कियों को गिरफ्तार किया गया।

30 सिम, 20 एंड्रॉइड मोबाइल और 20 कीपैड फोन जब्त

पुलिस ने मौके से 30 फर्जी सिम (Fake SIM Cards), 20 एंड्रॉइड मोबाइल फोन (Android Mobile Phones) और 20 कीपैड फोन (Keypad Phones) बरामद किए। इस कॉल सेंटर के कर्मचारी लोगों से 10 हजार रुपए निवेश के नाम पर लेकर 5 से 7 प्रतिशत तक हर दिन मुनाफा देने का वादा कर उनकी गाढ़ी कमाई फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर करवाते थे। मामले में आरोपियों द्वारा ठगे गए लोगों की संख्या और उनके रुपए वापस लाने के लिए बैंक खातों का पता लगाया जा रहा है।

साइबर पुलिस ने जनता को सलाह दी है कि यदि कोई अज्ञात व्यक्ति शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश के नाम पर कॉल करे तो पहले उसकी विश्वसनीयता की जांच करें। इस प्रकार की ठगी का शिकार होने से बचने के लिए अपने नजदीकी थाने या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 



मंदसौर MP साइबर पुलिस डायमंड रिसर्च कंपनी ALGO ट्रेडिंग ऐप फर्जी कॉल सेंटर मध्यप्रदेश शेयर बाजार एमपी हिंदी न्यूज