प्रेमिका से मिलने के लिए युवक ने रची खुद के अपहरण की कहानी, पिता से मांगी फिरौती

रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र से एक अजीब मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने प्रेमिका से मिलने के लिए अपने अपहरण का झूठा मामला बनाया। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से उसे पकड़ लिया और उसकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया।

Advertisment
author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
REWA NEWS
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र में एक अजीब घटना सामने आई है। यहां के 24 साल के मनीष मिश्रा ने अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए अपनी ही अपहरण की झूठी साजिश रच डाली। पुलिस ने जब उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस की, तो पूरी साजिश का खुलासा हो गया।

मुंबई जाने का झांसा

मनीष मिश्रा महाराष्ट्र के पुणे (Pune) में नौकरी करता था और अपने गांव राजगढ़ (Rajgarh) में आयोजित भागवत कथा (Bhagwat Katha) में शामिल होने आया था। 28 फरवरी को वह मुंबई (Mumbai) जाने की बात कहकर घर से बाहर निकला, लेकिन उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। परिवार ने उसे गायब मानते हुए सिरमौर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

ये भी खबर पढ़ें...  MP में फिल्मी स्टाइल में नई दुल्हन का अपहरण, 5 आरोपी गिरफ्तार

पिता को वीडियो कॉल पर दी अपहरण की सूचना

कुछ समय बाद मनीष ने अपने पिता हरिवंश मिश्रा को वीडियो कॉल कर जानकारी दी कि उसे इटारसी (Itarsi) के पास अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया है। उसने कहा कि अपहरणकर्ता फिरौती की मांग कर रहे हैं और उसे जंगल में बंधक बना लिया गया है। घबराए हुए पिता ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी।

साइबर सेल की मदद से पुलिस ने खोज निकाला आरोपी

पुलिस ने साइबर सेल (Cyber Cell) की मदद से मनीष की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की। लोकेशन सीधी (Sidhi) जिले के रामपुर नैकिन (Rampur Naikin) इलाके में मिली। पुलिस ने वहां पहुंचकर मनीष को एक घर में अपनी प्रेमिका के साथ छिपे हुए पाया।

ये भी खबर पढ़ें... ग्वालियर में फिर अपहरण, एग्जाम देने निकली 9वीं की छात्रा लापता, परिजनों ने किया हंगामा

युवक ने कबूल किया कि यह था उसका झूठा योजना

पूछताछ के दौरान मनीष ने स्वीकार किया कि उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी, ताकि वह अपनी प्रेमिका के साथ समय बिता सके। पुलिस ने मनीष के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया और आगे की जांच जारी है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News MP रीवा समाचार रीवा अपहरण रीवा पुलिस मध्य प्रदेश समाचार MP साइबर पुलिस