भोपाल मंडल में मथेला सबसे साफ स्टेशन, गुना स्टेशन को बेस्ट इमरजेंसी सर्विस के लिए मिला अवॉर्ड

भोपाल रेल मंडल के 37 कर्मचारियों को 'Rail Seva Award 2024' से सम्मानित किया गया। मथेला स्टेशन को सबसे स्वच्छ स्टेशन का खिताब मिला, जबकि गुना स्टेशन को आपातकालीन सेवा के लिए पुरस्कार मिला।

author-image
The Sootr
New Update
mathla-cleanest-station-guna-best-emergency-service-award-bhopal-division

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. भोपाल रेल मंडल के कर्मचारियों और स्टेशनों को 'Rail Seva Award 2024' से सम्मानित किया गया है। मंडल के 37 मेहनती और ईमानदार कर्मचारियों को यह सम्मान मिला है। 13 स्टेशन और डिपो को 'बेस्ट परफॉर्मेंस शील्ड' दी गई है। ये अवॉर्ड उन लोगों को मिले हैं, जिन्होंने अपने-अपने काम में बेहतरीन परफॉर्म किया और रेलवे की सेवाओं को और बेहतर बनाया।

सबसे खास यह है कि इन अवॉर्ड्स में छोटे से मथेला स्टेशन को सबसे स्वच्छ स्टेशन का खिताब मिला है। वहीं, गुना स्टेशन को बेस्ट आपातकालीन सेवा (ART/ARME/स्पॉट रिस्पॉन्स) के लिए सम्मानित किया गया है। ऐसे ही बीना डिपो को बेस्ट इलेक्ट्रिकल सर्विस और हरदा डिपो को बेस्ट टेलीकॉम के लिए अवॉर्ड दिया गया है। इसी तरह इटारसी को बेस्ट रनिंग रूम का खिता​ब मिला है। भोपाल स्टेशन को राजभाषा हिंदी शील्ड (स्टेशन कैटेगरी) प्रदान की गई है। 

किन्हें मिलता है ये सम्मान 

वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि ये अवॉर्ड हर साल उन कर्मचारियों को दिए जाते हैं, जो अपने काम को पूरी जिम्मेदारी और मेहनत से करते हैं। ऐसे लोग हमारे रेलवे सिस्टम की रीढ़ होते हैं, जो बिना थके अपनी ड्यूटी निभाते हैं।

इस बार जिन 37 कर्मचारियों को अवॉर्ड मिला है, वे रेलवे के अलग-अलग डिपार्टमेंट से हैं। इंजीनियरिंग के 7, मैकेनिकल (डीजल शेड, कैरेज वैगन) के 6, इलेक्ट्रिकल (जनरल, TRS, TRD) के 7, पर्सनल के 3, ऑपरेशंस के 1 और मेडिकल, अकाउंट्स, सेफ्टी, सिग्नल-टेलीकॉम, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, राजभाषा, रेलवे स्कूल के 1-1 व आरपीएफ/सिक्योरिटी के 1 कर्मचारी को Rail Seva Award 2024 दिया गया है। 

बेस्ट परफॉर्मेंस शील्ड पाने वाले स्टेशन और डिपो

स्टेशन/डिपोसम्मान का नाम
1कमर्शियल ऑफिस, भोपालराजभाषा हिंदी शील्ड (ऑफिस कैटेगरी)
2भोपाल स्टेशन सब-कमेटीराजभाषा हिंदी शील्ड (स्टेशन कैटेगरी)
3मथेला स्टेशनसबसे साफ-सुथरा स्टेशन
4शिवपुरी डिपोबेस्ट इंजीनियरिंग
5TRS इटारसी डिपोबेस्ट रोलिंग स्टॉक
6गुना स्टेशनबेस्ट आपातकालीन सेवा (ART/ARME/स्पॉट रिस्पॉन्स)
7हबीबगंज कॉलोनीसबसे अच्छी कॉलोनी मेंटेनेंस
8पचोर स्टेशनबेस्ट रोडसाइड कॉलोनी
9ओबेदुल्लागंज डिपोबेस्ट TRD
10गुना डिपोएनर्जी सेविंग के लिए
1118 बंगला रनिंग रूम, इटारसीबेस्ट रनिंग रूम
12हरदा डिपोबेस्ट टेलीकॉम
13बीना डिपोबेस्ट इलेक्ट्रिकल

 

ये भी पढ़ें... 

जबलपुर के DEO घनश्याम सोनी का तबादला : विवादो से भरे कार्यकाल के बाद अब संभालेंगे मदरसा बोर्ड

सीएम मोहन यादव सरकार की कैबिनेट मीटिंग अब भगवान श्रीराम-श्रीकृष्ण से जुड़े तीर्थ स्थलों पर

रतलाम के छाजेड़ कुंदन ज्वेलर्स ने की 86.74 लाख की धोखाधड़ी, इंदौर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

मैच फिक्सिंग की तरह से थे महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव - राहुल गांधी

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

रेल सेवा | रेलवे स्टेशन | मध्य प्रदेश 

Rail Seva Award 2024 मध्य प्रदेश रेलवे स्टेशन हरदा गुना अवॉर्ड रेल सेवा भोपाल
Advertisment