मऊगंज घटना के बाद रीवा में प्रशासनिक फेरबदल, 4 पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी

मऊगंज की घटना के बाद रीवा पुलिस प्रशासन में फेरबदल किए गए हैं, जिसमें नए अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी और महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मऊगंज (Mauganj) की घटना के बाद, रीवा (Rewa) जिले में पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया गया है। यह कदम पुलिस की कार्यशैली में सुधार और कसावट लाने के उद्देश्य से उठाया गया है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को उनके मौजूदा प्रभार के साथ अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इस बदलाव से रीवा में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

मऊगंज की घटना के बाद की गई प्रशासनिक कार्रवाई

मऊगंज में पुलिस कर्मियों पर पथराव और हिंसा की घटना के बाद, जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की और कई अधिकारियों के तबादले किए। इससे पहले मऊगंज के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और एसपी रसना ठाकुर का तबादला 24 घंटे के भीतर कर दिया गया था। इन परिवर्तनों से प्रशासन ने यह संदेश दिया है कि वे पुलिस कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने के लिए गंभीर हैं।

खबर यह भी...मऊगंज हिंसा के 4 दिन बाद सरकार का बड़ा एक्शन, देर रात कलेक्टर को हटाया, SP का भी तबादला

इनको मिली नई जिम्मेदारी

इस फेरबदल के तहत, भोपाल (Bhopal) से रीवा स्थानांतरित हुई सीएसपी डॉ. रितु उपाध्याय को अब महिला सुरक्षा शाखा (Women Safety Wing) का दायित्व सौंपा गया है। इसके साथ ही, सीएसपी 2 शिवाली चतुर्वेदी को एसडीओपी अजाक (SDOP Azak) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा, डीएसपी हेडक्वार्टर हिमाली पाठक (DSP Headquarters Himali Pathak) को डीएसपी यातायात (DSP Traffic) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, सिरमौर विभाग के एसडीओपी उमेश प्रजापति को एसडीओपी मनगवां का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है, ताकि वे क्षेत्रीय पुलिस व्यवस्था को मजबूत कर सकें।

खबर यह भी...कमरे में किया बंद, एक घंटे तक बनाए रखा बंधक, मऊगंज हिंसा की कहानी एसडीओपी की जुबानी

महिला पुलिस अधिकारी की नियुक्ति

फेरबदल के बाद, रीवा में नई महिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional Police Superintendent) के रूप में आरती सिंह की नियुक्ति की गई है। यह नियुक्ति महिला सुरक्षा और संवेदनशील मामलों को प्राथमिकता देने के लिए की गई है।

प्रमुख प्रशासनिक फेरबदल

  • सीएसपी डॉ. रितु उपाध्याय: महिला सुरक्षा शाखा का दायित्व
  • सीएसपी 2 शिवाली चतुर्वेदी: एसडीओपी अजाक का अतिरिक्त कार्यभार
  • डीएसपी हिमाली पाठक: डीएसपी यातायात का अतिरिक्त प्रभार
  • एसडीओपी उमेश प्रजापति: एसडीओपी मनगवां का अतिरिक्त कार्यभार
  • नई महिला एडीशनल पुलिस अधीक्षक: आरती सिंह की नियुक्ति

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

रीवा मध्य प्रदेश Rewa पुलिस mauganj मऊगंज