MBBS की छात्रा ने किया suicide , गेट तोड़ा तो फंदे से लटकी मिली

रानी मोरे खरगोन जिले की रहने वाली थी। उसका एडमिशन नीट यूजी काउंसलिंग 2023 से हुआ था। रविवार रात रानी रोज की तरह कमरे में सोने गई, सोमवार सुबह देर तक बाहर नहीं निकली तो वॉर्डन को सूचना दी गई...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. सोमवार, 22 अप्रैल को  MBBS की छात्रा का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका मिला। इस मामले में आत्महत्या ( suicide ) की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। मृतक छात्रा का नाम रानी मोरे (22) है। वह चिरायु मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। वह कॉलेज के ही हॉस्टल में रह रही थी।

छात्रा पंखे पर दुपट्‌टे से लटकी मिली

रानी मोरे खरगोन जिले की रहने वाली थी। उसका एडमिशन नीट यूजी काउंसलिंग 2023 से हुआ था। मीडिया सूत्रों के अनुसार रविवार रात को रानी रोज की तरह कमरे में सोने गई थी। जब सोमवार सुबह देर तक बाहर नहीं निकली तो वॉर्डन को सूचना दी गई। उन्होंने कारपेंटर को बुलाकर करीब 11.30 बजे कमरे का दरवाजा तुड़वाया। जब अंदर जाकर देखा तो छात्रा पंखे पर दुपट्‌टे से लटकी मिली। 

लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किए

पुलिस को कमरे की तलाशी में कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम ने भी कमरे की जांच की है। यहां मिले लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवा रही है।

गर्ल्स हॉस्टल के रूम नंबर 14 में रहती थी रानी

खजूरी थाने के टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि छात्रा रानी मोरे पिता देवी सिंह मोरे का शव मिला है। वह खरगोन जिले की झिरन्या भसल तहसील स्थित ग्राम धसल की निवासी थी। भोपाल में चिरायु मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के रूम नंबर 14 में रहती थी। शव को हमीदिया हॉस्पिटल की मॉर्चुरी में रखवा दिया है। परिजनों के आने के बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

SUICIDE MBBS की छात्रा