इंदौर पब में डिजियाना ग्रुप के एमडी घुम्मन और उनके साथियों के साथ मारपीट, गुंडे कट्‌टा और चाकू लेकर पहुंचे

घुम्मन ने द सूत्र को बताया कि एकदम से बिना बात के हमला कर दिया गया। एक हाथ में कट्‌टा लेकर आया था, उसने साथी के सिर पर उसकी बट से मारा। एक के हाथ में चाकू था, वह एक अन्य साथी के पैर में मारा।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
SANDEEP 2024 Copy of STYLESHEET THESOOTR - 2024-06-01T120140.694.jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय गुप्ता @ INDORE. इंदौर में डिजियाना ग्रुप ( Digiana Group ) के एमडी तेजिंदर सिंह घुम्मन ( MD Tejinder Singh Ghuman ) पर हमला हुआ है। इस हमले में हालांकि वह बाल-बाल बच गए लेकिन उनके साथियों में एक को सिर पर कट्‌टे की बट से मारा गया तो दूसरे को पैर पर चाकू घोंपा गया। वहीं महिला के पेट पर लात मारी। हमलावर का नाम यश सिलावट है, जिसे इंदौर के एक मंत्री का करीबी बताया जा रहा है। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। 

डियाब्लो पब में रात एक बजे हुई घटना

डिबाब्लो पब में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एक बजे करीब यश सिलावट मौजूद था। वहीं घुम्मन अपने साथियों दिलीप पुरोहित, सक्षम राठौर के साथ थे। इसी दौरान पब में किसी बात पर इनका विवाद हुआ। इसके बाद पब वालों ने बाउंसर की मदद से सिलावट को निकाल दिया। वह नीचे जाकर खड़ा हो गया और उसने 6 साथियों को बुला लिया। जब घुम्मन नीचे उतरे तो इन सभी लोगों ने उन पर हमला कर दिया। पुरोहित और राठौर को मारा गया और चार लोग भाग गए, बाकी लोग वहां काफी देर रुककर गालियां देते रहे और धमकी देते रहे।

हाथ में कट्‌टा लेकर आए और चाकू भी

घुम्मन ने द सूत्र को बताया कि एकदम से बिना बात के हमला कर दिया गया। एक हाथ में कट्‌टा लेकर आया था, उसने साथी के सिर पर उसकी बट से मारा। एक के हाथ में चाकू था, वह एक अन्य साथी के पैर में मारा। चारों ओर से घेरकर मारने लगे। हालांकि मुझे चोट नहीं आई, लेकिन साथियों को चोट लगी है, इस मामले में पुलिस में शिकायत कर दी है। मारने वाले में यश सिलावट और उनके साथी थे। 

पत्रकार अंकुर पर भी हो चुका हमला

कुछ दिन पहले ही खुलासा के प्रधान संपादक अंकुर जायसवाल पर भी गुंडों ने हमला किया था। इसमें सतीश भाउ व अन्य को आरोपी बनाया था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को तो पकड़ा और जेल भेज दिया लेकिन अभी भी भाउ फरार है। उधर गुंडों के घर तोड़ने को लेकर पुलिस ने चुप्पी साधी हुई है, यानि कोई पुलिस केस करने के बाद कोई बड़ी कार्रवाई नहीं।

इन धाराओं में हुआ केस 

थाना पलासिया में धारा 323, 324, 307, 506 और 34 धाराओं में यश सिलावट व अन्य साथियों के नाम पर केस दर्ज किया गया है। यह केस सक्षम राठौर ने दर्ज कराया है। इसमें लिखा है कि शेखऱ् सेंट्रल के ग्राउंड फ्लोर पर रात करीब 1.20 बजे हुई। राठौर ने बताया कि रात करीब 12 बजे मैं पत्नी शताब्दी राठौर, दोस्त दिलीप पुरोहित, लखन विजयवर्गीय के साथ पार्टी करने डियाब्लो पब में गए। पार्टी कर घर जा रहे थे, ग्राउंड फ्लोर पर आकर पार्किंग की ओर जा रहे थे तभी 5-6 लोग आए और पूछने लगे कि यश सिलावट से किसका झगड़ा हुआ, उसे छोड़ेंगे नहीं, मार डालेंगे। उसके बाद हमला कर दिया।

 

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

डिबाब्लो पब एमडी तेजिंदर सिंह घुम्मन इंदौर में डिजियाना ग्रुप MD Tejinder Singh Ghuman Digiana Group