मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए सूची जारी, जानें सीटों की संख्या?

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नीट यूजी काउंसलिंग के लिए सीट चार्ट जारी कर दिया है। 15 अगस्त को आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। मध्य प्रदेश में 30 मेडिकल कॉलेज हैं इनमें प्रतिवर्ष करीब 5 हजार डॉक्टर तैयार होंगे...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए बुधवार, 14 अगस्त की देर रात लिस्ट जारी की है। चिकित्सा विभाग के अनुसार इसके लिए 15 अगस्त को आपत्तियां बुलाई गई हैं। प्रदेश के 30 मेडिकल कॉलेज में 17 सरकारी कॉलेज और 13 प्राइवेट कॉलेज हैं। इनसे हर साल करीब 5 हजार डॉक्टर तैयार होंगे।

एनआरआई कोटे में 773 सीटें आरक्षित 

मध्य प्रदेश में 30 मेडिकल कॉलेजों में 13 प्राइवेट और 17 सरकारी कॉलेज कॉलेज हैं। सरकारी कॉलेजों में MBBS की 2488 सीटें और प्राइवेट कॉलेजों में 2450 सीटें यानी कुल 4938 सीटें हैं। हालांकि, ऑल इंडिया का कोटा और एनआरआई कोटे में 773 सीटें आरक्षित हैं इससे प्रदेश के छात्रों को 4,165 सीटों पर ही दाखिल मिल सकेगा। 

सीटों की पोजिशन इस प्रकार है

प्रदेश में कुल 17 सरकारी कॉलेजों में 2488 सीटें हैं। इनमें 370 ऑल इंडिया कोटा, 29 जीओआई कोटा है। एमपी के छात्रों के लिए 2089 सीटें हैं, जबकि जीएस/पीडब्ल्यू/कोटा 334 और ओपन 1755 सीटें हैं। ऐसे ही प्राइवेट कॉलेजों की संख्या 13 है, इनमें कुल सीटें 2450 हैं। मेडिकल सीट में एनआरआई कोटा 374, मध्य प्रदेश के लिए 2076 सीटें, जीएस/पीडब्लयू/कोटा 208 और ओपन टू ऑल सीटें 1868 हैं। 

बीडीएस में भी मिलेगा दाखिला

मध्य प्रदेश में 13 निजी डेंटल कॉलेज भी हैं। इसके लिए की जाने वाली काउंसलिंग में एमबीबीएस के साथ बीडीएस में भी एडमिशन दिया जाएगा। प्रदेश में 13 प्राइवेट डेंटल कॉलेज में बीडीएस की कुल 1220 सीटें हैं इनमें सामान्य कोटे की 1067 सीटें होंगी।

मध्यप्रदेश मेडिकल कॉलेज एडमिशन मेडिकल कॉलेज