/sootr/media/media_files/xgpECDRPmXGtGEDgp0zd.jpg)
महू में आर्मी अधिकारियों के साथ बड़ी घटना हुई है। चोरों की यह हिमाकत हुई कि वह इन्फेंट्र स्कूल की बिल्डिंग में घुस गए और आर्मी अधिकारियों के मोबाइल, स्मार्ट वाच, लैपटाप, नकदी सब चुरा कर ले गए, यानी जो मिला वह सब उठाकर ले गए। सुरक्षित आर्मी अधिकारियों के बैरिक में यह हुई घटना से सनसनी मच गई है।
यहां हुई घटना, यह है एफआईआर में
एफआईआर महू थाने में केप्टन वी जसवंत रेड्डी ने निवासी प्लाटू वेपन डिविजन इन्फेन्ट्र् स्कूल महू ने कराई है। इसमें लिखा है कि अज्ञात आरोपी सेक्शन कमांडर लाइन इन्फेंट्री स्कूल की बिल्डिंग नंबर डीएल 43 व डीएल 25 महू में घुसकर सामान चुरा ले गए। यह घटना तब हुई जब आर्मी अधिकारी जंगल कैंप में गए थे। बैरिकों के ताले तोड़कर इसमें से 21 मोबाइल, दो स्मार्ट वाच, एक डेल कंपनी का लैपटॉप और 61 हजार 400 रुपए नकदी सहित अन्य सामान चुरा ले गए।
हाल ही में हुई थी जाम गेट घटना
हाल ही में महू के दो ट्रैन अधिकारियों और उनकी महिला मित्र को जाम गेट के पास बंधक बनाकर लूटने और महिला मित्र के साथ गेंगरेप करने की सनसनीखेज घटना सामने आई थी। हालांकि बाद में सभी 6 आरोपी पकड़े गए, लेकिन इस घटना ने महू की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए थे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक