Minister Narayan Singh Statement : मैं कह रहा हूं सीईओ को सस्पेंड करो, नहीं तो कल सुबह 10 बजे सरपंचों के साथ मैं भी धरने पर बैठ जाऊंगा। यह बात सर्किट हाउस में मीटिंग के दौरान राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार ने भड़कते हुए कही है। इस मीटिंग में ब्यावरा जिले के कलेक्टर हर्ष दीक्षित सहित सभी बड़े अधिकारी मौजूद थे।
ये है पूरा मामला
दरअसल, ब्यावरा के सर्किट हाउस में मंत्री नारायण सिंह सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे। इसी दौरान गांव के सरपंच नारेबाजी करते हुए सर्किट हाउस के बाहर आ गए। सरपंच ने मंत्री नारायण सिंह से शिकायत की कि जनपद सीईओ ईश्वर वर्मा विकास कार्यों का भुगतान करने के एवज में 7 प्रतिशत कमीशन मांगते हैं। ये सुनने के बाद मंत्री ने कलेक्टर से कहा, सीईओ को तत्काल सस्पेंड कीजिए।
कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने शिकायतों की जांच करने के बाद एक्शन लेने की बात कही।इस पर मंत्री नाराज हो गए। मंत्री नारायण सिंह ने कहा, शिकायत मेरी है मैं राज्यमंत्री हूं, इस प्रदेश का। मैं कह रहा हूं सीईओ को सस्पेंड करो। नहीं तो कल सुबह 10 बजे सरपंचों के साथ मैं भी धरने पर बैठ जाऊंगा।
ये खबर पढ़िए ...FIITJEE कोचिंग के जिम्मेदार 4 करोड़ की ठगी कर भागने की फिराक में, पालकों के फोन नहीं उठा रहे, पुलिस में शिकायत
सीईओ को जांच के बाद हटाया
मंत्री के आदेश के बाद कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने मीटिंग के बाद सीधे जनपद की तरफ का रूख किया। जनपद में सीईओ के खिलाफ जांच शुरू कराई। जांच के बाद सीईओ ईश्वर वर्मा को हटा कर राजगढ़ अटैच किया है।
ये खबर पढ़िए ...एक पेड़ मां के नाम : श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रोपे जाएंगे 12 लाख पौधे
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें