मंत्री ने स्वास्थ्य केंद्र में दो की जगह एक लड्डू मिलने पर उठाए सवाल

एमपी सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने करैरा विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया इस दौरान यहां पर प्रसूताओं को मिलने वाले दो लड्डू पर सवाल खड़े किए।आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला....

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
Pradyuman Singh Tomar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Minister Pradyuman Singh Tomar) ने शिवपुरी जिले के करेरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center ) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में गंदगी और स्वास्थ्य कर्मी नदारद देखकर  मंत्री ने नाराजगी जताई। इसके अलावा प्रसूताओं को दो लड्डू की जगह पर एक लड्डू दिए जाने पर कई सवाल खड़े किए हैं।

मध्यप्रदेश बिजली विभाग में निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

कौन खा रहा दूसरा लड्डू 

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पाया कि जिन प्रसूताओं को दो लड्डू मिलने चाहिए उन्हे केवल एक लड्डू दिए गए हैं। इस पर सवाल खड़े करते हुए मंत्री ने पूछ लिया कि आखिर दूसरा लड्डू कौन खा रहा है। कहा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सिंहस्थ 2028 को लेकर सीएम बोले- अधूरी पड़ी योजनाओं को जल्द करें पूर्ण

प्रभारी मंत्री ने जताई नाराजगी

दरअसल मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी नदारद रहे और अस्पताल में गंदगी फैली दिखाई दी। जिस पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि व्यवस्थाओं में जल्द सुधार नहीं किया तो आगे कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

अस्पताल में प्रसूताओं को मिलते हैं लड्डू 

प्रसूताओं को सौंठ के लड्डू खिलाए जाते हैं। सौंठ में जीवाणुरोधी गुण होते हैं, जो पाचन समस्याओं से लड़ते हैं। सौंठ के लड्डू खाने से दर्द से राहत मिलती है, हड्डियां मजबूत होती हैं, और दूध का उत्पादन बढ़ता है। डिलीवरी के बाद महिलाओं को गोंद के लड्डू भी खिलाए जाते हैं। गोंद में कैल्शियम और प्रोटीन होता है, जिससे हड्डियां मजबूत होती हैं और इम्यूनिटी बढ़ती है। गोंद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट दिल के लिए भी फायदेमंद होते हैं। गोंद खाने से ब्लीडिंग भी कम होती है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

शिवपुरी न्यूज मध्य प्रदेश ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एमपी हिंदी न्यूज स्वास्थ्य केंद्र