भोपाल. अब ग्वालियर में 11 लाख पौधे रोपे जाएंगे। नगरीय आवास एवं विकास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ऐलान किया है कि इंदौर की तर्ज पर ग्वालियर में भी बड़े पैमाने पर पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा।
ग्वालियर पहुंचे मंत्री विजयवर्गीय ने कहा, मध्यप्रदेश में पर्यावरण संरक्षण के अभूतपूर्व कार्य चल रहे हैं। इंदौर में हमनें 51 लाख पौधे रोपने का संकल्प लिया है। अब ग्वालियर में भी वृहद स्तर पर पौधरोपण की प्लानिंग की है।
यहां 11 लाख पौधे लगाए जाएंगे। इसे लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है। जल्द ही जमीनी स्तर पर पौधरोपण को लेकर काम शुरू हो जाएंगे। आपको बता दें कि इंदौर में आने वाले समय में 51 लाख पौधे रोपे जाएंगे।
इसकी बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इसे लेकर इंदौर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकें कर चुके हैं।
एक पेड़ मां के नाम अभियान
दो दिन पहले सीएम डॉ.मोहन यादव की मौजूदगी में इसका औपचारिक ऐलान किया गया था। मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुरूप प्रकृति के आंचल को हरा-भरा रखने के उद्देश्य से हमनें एक पेड़ मां के नाम अभियान का आगाज किया है। इसी के तहत इंदौर और ग्वालियर में बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाएगा।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तैयारी
इंदौर के पौधरोपण को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने की तैयारी है। अच्छी बात यह है कि इसमें आमजन भी रुचि ले रहे हैं। बीएसएफ की जमीन पर लाखों गड्ढे किए गए हैं, इंदौर में यहीं वृहद स्तर पर पौधरोपण होगा। वहीं, आमजन अपने घरों और आसपास पौधे लगाएंगे। ऐसे ही अब ग्वालियर के लिए प्लानिंग की गई है।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
/sootr/media/media_files/huwWcFSKa9cyRn3LnjQC.jpg)
मंत्री विजयवर्गीय का ऐलान | Minister Vijayvargiya announcement | इंदौर में 51 लाख पौधे का पौधरोपण | ग्वालियर में लगेंगे 11 लाख पौधे | इंदौर पौधरोपण अभियान