कैबिनेट बैठक में शामिल हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,ट्वीट कर दी जानकारी

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पांच बार से कैबिनेट मीटिंग में शामिल नहीं हो रहे थे। इसके चलते लगातार राजनीतिक गलियारों में मामला गरमा रहा था। साथ ही कयास लगाए जा रहे थे कि सीएम डॉ. मोहन यादव और मंत्री विजयवर्गीय के बीच में ऑल इज वेल नहीं है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
एडिट
New Update
cabinet meeting
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार खत्म होते ही भोपाल पहुंच गए। मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग में वह शामिल हुए। इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने x अकाउंट पर ट्वीट कर अपलोड की। 

मोहन का मिशन 2028 : सीनियर IAS के तबादलों में मंत्रियों का भी ध्यान

क्यों है मीटिंग में आने की खबर अहम

दरअसल विजयवर्गीय पांच बार से कैबिनेट मीटिंग में शामिल नहीं हो रहे थे। इसके चलते लगातार राजनीतिक गलियारों में मामला गरमा रहा था। साथ ही कयास लगाए जा रहे थे कि सीएम डॉ. मोहन यादव और मंत्री विजयवर्गीय के बीच में ऑल इज वेल नहीं है। लेकिन अब महाराष्ट्र चुनाव निपटते ही विजयवर्गीय भोपाल में मीटिंग में शामिल हुए और इन कयासों को खत्म करते हुए इसकी जानकारी और फोटो खुद ही अपलोड की। हालांकि मीटिंग की ब्रीफिंग जो पहले मंत्री विजयवर्गीय करते थे वह उनके बाद से डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला द्वारा की जा रही है, वह मंगलवार को भी शुक्ला द्वारा ही की गई। 

महाराष्ट्र चुनाव के दौरान भी दूरी की खबरें चली

महाराष्ट्र चुनाव के दौरान सीएम भी चुनाव प्रचार के लिए गए। इसी दौरान एक प्रचार के दौरान सीएम के विजयवर्गीय के चुनाव प्रचार वाले क्षेत्र में पहुंचने पर भी दोनों की मुलाकात नहीं हुई। सीएम शहर में प्रचार के लिए आए तो विजयवर्गीय इसी दौरान महाराष्ट्र के ग्रामीण में प्रचार के लिए चले गए। इससे भी कयासों को बल मिला था। लेकिन अब मंत्री विजयवर्गीय ने संदेश दिया है कि सब कुछ ठीक है और वह मोहन सरकार में अहम भूमिका में बने हुए हैं। 

यह लिखा विजयवर्गीय ने

मध्यप्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार निरंतर कार्य कर रही है। आज मा. मुख्यमंत्री डॉ. @DrMohanYadav51 जी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रालय, भोपाल में आयोजित कैबिनेट बैठक में सम्मिलित होकर प्रदेश के उज्जवल भविष्य हेतु अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में प्रदेश हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय कैबिनेट बैठक मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एमपी हिंदी न्यूज