INDORE. नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार खत्म होते ही भोपाल पहुंच गए। मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग में वह शामिल हुए। इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने x अकाउंट पर ट्वीट कर अपलोड की।
मध्यप्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) November 20, 2024
आज मा. मुख्यमंत्री डॉ. @DrMohanYadav51 जी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रालय, भोपाल में आयोजित कैबिनेट बैठक में सम्मिलित होकर प्रदेश के उज्जवल भविष्य हेतु अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में… pic.twitter.com/wo9Nvzs05H
मोहन का मिशन 2028 : सीनियर IAS के तबादलों में मंत्रियों का भी ध्यान
क्यों है मीटिंग में आने की खबर अहम
दरअसल विजयवर्गीय पांच बार से कैबिनेट मीटिंग में शामिल नहीं हो रहे थे। इसके चलते लगातार राजनीतिक गलियारों में मामला गरमा रहा था। साथ ही कयास लगाए जा रहे थे कि सीएम डॉ. मोहन यादव और मंत्री विजयवर्गीय के बीच में ऑल इज वेल नहीं है। लेकिन अब महाराष्ट्र चुनाव निपटते ही विजयवर्गीय भोपाल में मीटिंग में शामिल हुए और इन कयासों को खत्म करते हुए इसकी जानकारी और फोटो खुद ही अपलोड की। हालांकि मीटिंग की ब्रीफिंग जो पहले मंत्री विजयवर्गीय करते थे वह उनके बाद से डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला द्वारा की जा रही है, वह मंगलवार को भी शुक्ला द्वारा ही की गई।
महाराष्ट्र चुनाव के दौरान भी दूरी की खबरें चली
महाराष्ट्र चुनाव के दौरान सीएम भी चुनाव प्रचार के लिए गए। इसी दौरान एक प्रचार के दौरान सीएम के विजयवर्गीय के चुनाव प्रचार वाले क्षेत्र में पहुंचने पर भी दोनों की मुलाकात नहीं हुई। सीएम शहर में प्रचार के लिए आए तो विजयवर्गीय इसी दौरान महाराष्ट्र के ग्रामीण में प्रचार के लिए चले गए। इससे भी कयासों को बल मिला था। लेकिन अब मंत्री विजयवर्गीय ने संदेश दिया है कि सब कुछ ठीक है और वह मोहन सरकार में अहम भूमिका में बने हुए हैं।
यह लिखा विजयवर्गीय ने
मध्यप्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार निरंतर कार्य कर रही है। आज मा. मुख्यमंत्री डॉ. @DrMohanYadav51 जी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रालय, भोपाल में आयोजित कैबिनेट बैठक में सम्मिलित होकर प्रदेश के उज्जवल भविष्य हेतु अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में प्रदेश हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक