मां की जान बचाने नाबालिग ने की पिता की हत्या

अपनी मां को पिता के हाथों पिटता देख एक बेटा अपने आप पर नियंत्रण नहीं रख सका। उसने पिता के हाथ से कुल्हाड़ी छीन कर उसी से पिता की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग बेटे को हिरासत में ले लिया है। 

author-image
Thesootr Network
New Update
Minor killed father save mother life

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अपनी मां को पिता के हाथों पिटता देख एक बेटा अपने आप पर नियंत्रण नहीं रख सका। उसने पिता के हाथ से कुल्हाड़ी छीन कर उसी से पिता की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग बेटे को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार जबलपुर के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के नयाखेड़ा निवासी गोविंद मल्लाह मजदूरी करता था। उसके परिवार में पत्नी, बेटी व 16 वर्षीय बेटा साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि मजदूर आए दिन अपनी पत्नी के साथ निर्ममता से मारपीट करता था। मंगलवार को भी घर पहुंचने के बाद उसके द्वारा पत्नी से विवाद कर मारपीट की जा रही थी। 

मां के सीने पर पैर रख कुल्हाडी ताने था पिता

मंगलवार रात आठ बजे पिता ने घर पहुंचते ही पत्नी रेवती से विवाद प्रारंभ कर दिया था। इस दौरान पत्नी के विरोध करने पर मृतक गोविंद उसे बालों से खींच कर घर से बाहर ले गया। यहां उसने पत्नी रेवती के सीने पर पैर रख पास रखी कुल्हाड़ी तान रखी थी। मां के चीखने पर नाबालिग बेटा बाहर निकला और उसने पिता के हाथ से कुल्हाड़ी छीन कर पिता पर ही ताबड़तोड़ तीन-चार वार कर दिए, जिससे पिता गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई।

यह खबरें भी पढें...

हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं का पुलिस को मिला ठिकाना, पुलिस की तलाश तेज

धर्मांतरण मुद्दे पर दीपक बैज ने अरविंद नेताम को भेजा मानहानि नोटिस, बोले- राजनीतिक भविष्य की हत्या की कोशिश

मां की रिपोर्ट पर दर्ज हुआ मामला 

बेटे द्वारा पिता की हत्या की बात पूरे क्षेत्र में फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद नाबालिग को हिरासत में ले लिया। बेटे के विरुद्ध कार्रवाई मां की तहरीर पर की गई। पुलिस के पहुंचने से पहले तक पूरा परिवार मृतक गोविंद के शव के आसपास ही बैठा रहा। 

यह खबरें भी पढें...

MP सरकार की जबरदस्त योजना, केवल 10 रूपए में होगी ग्रेजुएशन, ऐसे करें आवेदन

Ahmedabad Plane Crash : पूर्व सीएम रुपाणी का निधन, पहले भी कई नेताओं की गई है जान, जानिए प्रमुख घटनाएं

इधर चाकू से गोदकर युवक की हत्या

जबलपुर में ही एक अन्य सनसनीखेज हत्याकांड में पांच युवकों ने मामूली विवाद के बाद एक युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने वाले पांचों आरोपी फरार बताए जा रहे है।

घटना बुधवार रात की जब गोहलपुर थाना क्षेत्र चंडालभाटा निवासी 26 वर्षीय सागर चौधरी घर के पास खड़ा था। इसी दौरान उसका भीम, प्रिंस, सुमित, राधे और सचिन नामक युवकों से विवाद हो गया। इस विवाद में पांचों ने सागर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, इस घटना में सागर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है। 

 

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

 

 

 

 

 

जबलपुर पुलिस हत्या नाबालिग बेटा