/sootr/media/media_files/xWFNEIa5YvtTEDkVbrEa.jpg)
BHOPAL. जबलपुर में 7 मई रात को बदमाश ने जमकर उत्पात मचाया ( Jabalpur firing ) । बदमाश ने एक व्यक्ति के घर में बम चला दिए। मजेदार बात ये है कि घटना को अंजाम देने के पहले बदमाश आनंद ठाकुर ने कॉलोनी के मंदिर में बजरंग बली को प्रणाम भी किया। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं बमकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी भागते हुए फायरिंग भी करके गया।
पहले भगवान को प्रणाम.. फिर बमबाजी...
जानकारी के मुताबिक घमापुर थाना इलाके के भारत कृषक समाज स्कूल के पास रहने वाले मानसिंह ठाकुर के घर में आरोपी आनंद ठाकुर ने बम फेंक दिए। हालांकि एक ही फूट पाया, जबकि दूसरा जैसे ही फूटा तो धुएं का गुबार घर से लेकर बाहर तक फैल गया। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के पहले बदमाश आनंद ठाकुर ने कॉलोनी के मंदिर में बजरंग बली को प्रणाम किया था। इसके बाद बम फेंक दिए। आरोपी भागते हुए फायरिंग भी करके गया है। पुलिस टीम आरोपी बदमाश की तलाश कर रही है। कहा जा रहा है कि आरोपी आनंद ने गुंडा टैक्स और रंगदारी न देने पर वारदात को अंजाम दिया है।
CCTV में कैद हुई पूरी घटना
वहीं इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में बदमाश एक गली से निकलता नजर आ रहा है। रास्ते में एक मंदिर आता है तो वह वहीं रुक जाता है। वह मंदिर में बजरंग बली को प्रणाम करता है। इसके बाद वह आगे बढ़ता है और एक घर के सामने रुकता है। घर पर दो बम फेंकता है और फिर वहां से भाग जाता है। वीडियो में बदमाश सिर पर टोपी और गले में गमझा लगाए नजर आ रहा है।