MP Weather : गर्मी से बेहाल मध्य प्रदेश, कई जिलों का टेम्प्रेचर 45 डिग्री, बारिश का येलो अलर्ट जारी

दमोह में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। भोपाल में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। जबकि नौगांव, गुना, खंडवा, टीकमगढ़ और शिवपुरी में  टेम्प्रेचर 43 डिग्री रहा।

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
MP Weather1
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का दौर जारी है। गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। सीजन में पहली बार कुछ जिलों में दिन का तापमान 43 डिग्री के पार पहुंचा। वहीं मौसम विभाग ने आज और कल यानी 8-9 मई को लू, गर्म हवाएं और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। ( MP Weather )

भोपाल में रहा सीजन का सबसे गर्म दिन 

दमोह में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। भोपाल में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। जबकि नौगांव, गुना, खंडवा, टीकमगढ़ और शिवपुरी में  टेम्प्रेचर 43 डिग्री रहा।

ये खबर भी पढ़िए...MP : बैतूल में EVM और मतदान कर्मियों को लेकर लौट रही बस में लगी आग

बारिश का यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन तक आंधी के साथ बारिश की संभावना है। आंधी तूफान के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं, कई इलाकों के हीट वेव यानी लू का अलर्ट भी जारी किया गया है। ही कारण है कि मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के पूर्व हिस्से में आंधी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 

आज और कल ऐसा रहेगा मौसम

  • 8 मई- मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा में हीट वेव का असर रहेगा। वहीं, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया में बादल रहेंगे।
  • 9 मई- इंदौर, रतलाम, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर जिलों में गरज-चमक की स्थिति रहेगी।

ये खबर भी पढ़िए...लोकसभा चुनाव में निभाई जिम्मेदारीः जर्मनी से भोपाल आकर डाला वोट, आस्ट्रेलिया से मतदान करने पहुंचे पति-पत्नी

MP weather मप्र का मौसम