विधायक डोडियार के बिगड़े बोल, कलेक्टर को बोले- तेरे बाप का राज है क्या

रतलाम जिले के विधायक कमलेश्वर डोडियार का एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कलेक्टर और डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। 

author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
dodoyaar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आमीन हुसैन@ रतलाम

मध्य प्रदेश के रतलाम की सैलाना सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम और रतलाम एसपी अमित कुमार को अपने भाषणों के दौरान जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने मंच से ही कलेक्टर को धमकी देते हुए कहा कि कलेक्टर तेरे बाप का राज है क्या? कोई आर्डर निकाल देगा, कलेक्टर कोई भी जिला तेरे इशारे पर नहीं चलेगा, कानून के हिसाब से चलेगा। इतना ही नहीं विधायक ने रतलाम कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए मंच से यहां तक कह दिया कि कलेक्टर ने अपनी जॉब के दौरान एससी के फर्जी सर्टिफिकेट भी लगाए हैं, जिसकी जांच होना चाहिए।

क्या है मामला? 

दरअसल, चार दिन पहले भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार रतलाम जिला अस्पताल पहुंचे थे जहां उन्होंने खुद मरीज बनकर अस्पताल की व्यवस्थाएं देखी। इसी दौरान ड्यूटी डॉक्टर से पूछताछ में उनका विवाद हो गया। जिसमें डॉक्टर द्वारा विधायक को गाली देने का एक वीडियो भी सामने आया था। इसके बाद विधायक कमलेश्वर डोडियार ने ड्यूटी डॉक्टर सीपीएस राठौर के खिलाफ रतलाम के स्टेशन रोड थाने पर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने विधायक की रिपोर्ट पर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके बाद डॉक्टर की रिपोर्ट पर पुलिस ने विधायक सहित चार लोगों पर मामला दर्ज किया।

अस्पताल में हुआ डॉक्टर-विधायक कमलेश्वर के बीच विवाद थाने पहुंचा

आंदोलन करने की दी थी चेतावनी

इधर, विधायक कमलेश्वर डोडियार और आदिवासी संगठन के नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर आंदोलन की चेतावनी की बात की जा रही थी। जिसको देखते हुए रतलाम कलेक्टर ने एक आदेश शनिवार के दिन जारी किया। इसमें कलेक्टर कार्यालय और एसपी कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में कोई भी धरना प्रदर्शन ज्ञापन पर रोक लगाई गई थी। इसके बाद विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कोर्ट का हवाला देते हुए कानूनी प्रक्रिया के तहत एक पत्र रतलाम कलेक्टर को भेजा। जिसमें धरना प्रदर्शन के आदेश को निरस्त करने की मांग नियम अनुसार रखी गई थी। एक दिन बाद फिर रतलाम जनसंपर्क  विभाग द्वारा कलेक्टर एसपी कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में रोक वाले आदेश को हटा दिया गया। जानकारी ऑफीशियली मैसेज के जरिए दी गई।

फिर से सुर्खियों में MLA Kamleshwar Dodiyar, अब नर्सिंग छात्रों के समर्थन में उतरे बाप विधायक

11 दिसंबर को होगा आंदोलन?

रविवार को भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार आदिवासियों के चिंतन शिविर में शामिल होने राजस्थान के बांसवाड़ा जिला पहुंचे थे। जहां उन्होंने रतलाम जिला अस्पताल में उनके साथ गलत व्यवहार और गाली देने वाले डॉक्टर को जमकर खरी-कोटी सुनाई। इसके बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पुलिस के अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। उसके बाद रतलाम कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कानून और नियम का हवाला देते हुए कलेक्टर को धमकी दी। डोडियार बोले- कलेक्टर तेरे बाप का राज है क्या? कोई भी आर्डर निकाल देगा, कोई भी जिला तेरे हिसाब से नहीं चलेगा, कानून के हिसाब से चलेगा। बांसवाड़ा के मंच से ही विधायक ने रतलाम में आंदोलन के लिए आदिवासियों को 11 दिसंबर के दिन बुलाया है। बड़ी संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया है। आंदोलन को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा आने की आदिवासी लोगों से अपील की है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश BAP विधायक कमलेश्वर डोडियार MP News MP रतलाम जिला अस्पताल कमलेश्वर डोडियार रतलाम पुलिस एमपी न्यूज रतलाम जिला अस्पताल में हंगामा रतलाम न्यूज मध्य प्रदेश समाचार