रतलाम में नर्सिंग कॉलेज के खिलाफ सड़क पर उतरे विधायक कमलेश्वर डोडियार

रतलाम गेटवेल नर्सिंग कॉलेज में कुछ छात्राओं द्वारा फीस जमा ना कराए जाने पर कॉलेज प्रबंधन ने फॉर्म नहीं भरा। इसकी वजह से 4 दिसंबर से शुरू होने वाली परीक्षा में वो नहीं बैठ पाती।

author-image
Raj Singh
New Update
dodiyar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

आमीन हुसैन @ रतलाम

रतलाम गेटवेल नर्सिंग कॉलेज में कुछ छात्राओं द्वारा फीस जमा ना कराए जाने पर कॉलेज प्रबंधन ने फॉर्म नहीं भरा। इसकी वजह से 4 दिसंबर से शुरू होने वाली परीक्षा मे वो नहीं बैठ पाती। इस बात से नाराज छात्राओं ने मंगलवार सुबह कॉलेज के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गईं। इन छात्राओं का साथ आदिवासी छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने भी दिया और वो भी हड़ताल पर बैठ गए। इस हड़ताल की वजह से छात्राओं की तबीयत भी खराब हो गई, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

छात्रों के समर्थन में उतरे डोडियार

वहीं इन छात्राओं की मांग का निराकरण देर शाम तक नहीं होने पर उनके समर्थन मे सैलाना के भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशु निनामा, भारत आदिवासी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंदू मैड़ा भी गेटवेल नर्सिंग कॉलेज पहुंच गए। सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार कॉलेज से ही पैदल छात्राओं को लेकर कलेक्ट्रेट के लिए निकल गए। कलेक्ट्रेट में विधायक सहित सभी लोग छात्राओं को परीक्षा मे बैठाने की मांग करने लगे। साथ ही कलेक्टर के कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए। सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडीयार के धरने पर बैठने की जानकारी पर पहले एसडीएम अनिल भाना पहुंचे।

मांग पूरी होने तक बैठे रहे धरने पर

एसडीएम अनिल भाना ने विधायक से कार्यालय की सीढ़ियों पर बैठकर चर्चा की। हालांकि, विधायक अपनी मांग पर अड़े रहे। मौके पर अपर कलेक्टर शालिनी श्रीवास्तव पहुंची। उन्होंने विधायक से चर्चा कर बताया की उनकी मांग राज्य शासन से अवगत करा दिया गया है। वहीं विधायक कमलेश्वर डोडियार सहित उनके समर्थक और छात्राएं मांग पूरी होने तक कलेक्टर कार्यालय में ही धरने पर बैठे रहे।

रतलाम में BAP सांसद राजकुमार रोत की कार 15 फीट गहरी खाई में गिरी

रात 12 बजे तक बैठे रहे धरने पर विधायक

करीब रात 12 बजे विधायक कमलेश्वर डोडियार ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के ओएसडी सहित चिकित्सा आयुक्त चिकित्सा शिक्षा तरुण राठी से फोन पर बात की। इस दौरान बताया कि सभी छात्राओं की परीक्षा ऑफ लाइन ही कराई जाएगी। इसके लिए बुधवार की सुबह छात्राओं के परीक्षा फॉर्म भरवाए जाएंगे। एसडीएम अनिल भाना भी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने राज्य सरकार के फैसले की जानकारी धरना दे रहे विधायक कमलेश्वर डोडियार सहित सभी लोगों को दिया।

छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने की विशेष अनुमति

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर रतलाम के गेटवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं को 4 दिसंबर से परीक्षा में सम्मिलित होने की विशेष अनुमति मिल गई। कलेक्टर राजेश बाथम ने बताया कि समय पर फॉर्म नहीं भरने के कारण जीएनएम सेकेंड ईयर की जनजाति वर्ग की छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हो पा रही थीं। अपनी समस्या के निराकरण के लिए छात्राएं कलेक्ट्रेट आई थी। कैबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप द्वारा छात्राओं की परेशानी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से चर्चा कर संज्ञान में लाया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा संवेदनशीलता के साथ चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया कि छात्राओं की समस्या को तत्काल हल किया गया।

सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार दुष्कर्म के केस में बरी

क्या है पूरा मामला?

सभी छात्राएं बरबड़ रोड स्थित गेटवेल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज की सेकेंड ईयर में पढ़ती हैं। बुधवार यानी आज से इनकी परीक्षा शुरू हो रही है। इस संबंध में कॉलेज प्रबंधन ने 10 छात्राओं के फॉर्म जमा नहीं किए। 2 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी हुआ तो वह एडमिट कार्ड लेने कॉलेज पहुंची, तब उन्हें इस बारे में पता चला। छात्राओं ने आदिवासी विद्यार्थी संगठन के पदाधिकारियों को जानकारी दी और मंगलवार दिन भर कॉलेज के बाहर भूख हड़ताल पर बैठी रहीं लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ था।

छात्राओं ने बताया कि एडमिशन लिया था तब हमें स्कॉलरशिप के बेस पर एडमिशन दिया गया था, उन्होंने कहा था कि आधे पैसे घर से भरना होगा और आधे पैसे गवर्नमेंट भरेगी। पर अब सेकेंड ईयर की एग्जाम है तो वह बोल रहे हैं कि फीस पूरी करो। छात्राओं ने बताया कि इसे लेकर हमने फीस भी भरी लेकिन हमारे एग्जाम फॉर्म नहीं भरे गए। हालांकि, इस मामले में छात्राओं की समस्या का समाधान हो गया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News एमपी न्यूज MP रतलाम न्यूज कमलेश्वर डोडियार मध्य प्रदेश BAP विधायक कमलेश्वर डोडियार रतलाम पुलिस नर्सिंग कॉलेज