/sootr/media/media_files/2024/12/02/iiYWjCeQhHGQOz4m1baA.jpg)
आमीन हुसैन @ रतलाम
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सरवन थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम को एक बड़ा हादसा टल गया। राजस्थान के बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के सांसद राजकुमार रोत की कार 15 फीट गहरी खाई में गिर गई। यह हादसा उस समय हुआ जब सांसद की कार ने बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया।
घायल बाइक सवार को अस्पताल पहुंचाया
हादसे में बाइक सवार युवक पंकज (30), पिता प्रभुलाल मईड़ा, बावड़ीखेड़ा निवासी, घायल हो गया। सांसद ने अपनी गाड़ी रोककर तुरंत घायल युवक को दूसरी गाड़ी में मेडिकल कॉलेज, रतलाम पहुंचाया। डॉक्टरों ने युवक की हालत खतरे से बाहर बताई है।
BAP विधायक डोडियार ने CM मोहन यादव को लिखा पत्र, उठाई यह बड़ी मांग
सांसद का वीडियो संदेश
सांसद राजकुमार रोत ने हादसे के बाद वीडियो जारी कर कहा, "आप सबकी दुआओं से बड़ा हादसा टल गया। हम, ड्राइवर और गनमैन सुरक्षित हैं। किसी प्रकार की चिंता की आवश्यकता नहीं है।"
सामाजिक कार्यक्रम के लिए जा रहे थे सांसद
राजकुमार रोत रतलाम के शिवगढ़ के गांव खेरखूटा में आयोजित आदिवासी चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए आ रहे थे। हादसा राजस्थान बॉर्डर पार करने के बाद बांसवाड़ा रोड स्थित गांव कुंडा के पास हुआ।
कमलेश्वर डोडियार का दांव, बाप से नाराज होकर बनाएंगे नई पार्टी
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद
हादसे की सूचना मिलने पर सरवन पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी रंजीत सिंगार ने टीम के साथ क्रेन की मदद से सांसद की कार को खाई से बाहर निकाला। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक