PM मोदी आज करेंगे रीवा एयरपोर्ट का शुभारंभ, रीवा जाएंगे CM यादव

सीएम मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) आज यानी 20 अक्टूबर को रीवा के दौरे पर रहने वाले हैं। आइए आपको बताते हैं सीएम मोहन यादव ( CM Mohan Yadav) का पूरा शेड्यूल…

Advertisment
author-image
Dolly patil
एडिट
New Update
 सीएम मोहन यादव
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सीएम मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) आज यानी 20 अक्टूबर को रीवा के दौरे पर रहने वाले हैं। यहां सीएम मोहन यादव वी.सी से रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव पर रीवा संभाग के उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद सीएम मोहन रीवा एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे। आइए आपको बताते हैं सीएम मोहन यादव का पूरा शेड्यूल…

सरकारी कर्मचारियों को 28 अक्टूबर को मिलेगा वेतन, सीएम मोहन के निर्देश

CM के कार्यक्रम कुछ इस तरह...

  • ब्रीफिंग - एडीजी इंटेलीजेंस / आयुक्त जनसंपर्क
  • सुबह 10:45-11:00 बजे तक - 3 ई एम ई सेन्टर भोपाल आगमन
  • सुबह 11:00- दोपहर 12:30 बजे तक- कार्यक्रम भूतपूर्व सैनिक रैली
  • दोपहर 12:30-12:40 बजे तक- स्टेट हैंगर भोपाल आगमन/आरक्षित
  • दोपहर 01:00-01:50 बजे तक-स्टेट हैंगर भोपाल से एयरपोर्ट रीवा आगमन
  • दोपहर 02:00-02:45 बजे तक- वी.सी से रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव पर 
  • रीवा संभाग के उद्योगपतियों से चर्चा
  • दोपहर 02:50-05:00 बजे तक- रीवा एयरपोर्ट का शुभारंभ
  • शाम 05:15-06:15 बजे तक- रीवा से इंदौर आगमन
  • शाम 06:20-07:05 बजे तक-  इंदौर से उज्जैन आगमन

रीवा बनेगा MP का छठवां एयरपोर्ट

20 अक्टूबर का दिन विंध्य क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) विंध्य क्षेत्र को एयरपोर्ट की सौगात देने जा रहे हैं। रीवा एयरपोर्ट (Rewa Airport ) पूरे विंध्य क्षेत्र के लिये गेम चेंजर साबित होगा, इससे रीवा अंचल (Rewa zone ) में पर्यटन के साथ निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

CM Mohan Yadav schedule Madhya Pradesh CM Mohan Yadav एमपी के सीएम मोहन यादव सीएम मोहन यादव