Birsa Munda Jayanti : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉ. राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद थे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से 68.15 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और 161.51 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
जनजातीय जनसंख्या की दृष्टि से पूरे देश में सबसे आगे एमपी
सीएम ने बधाई देते हुए कहा कि भारत माता के वीर सपूत भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और सिखों के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस को सच्ची पहचान और सम्मान देने का काम यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।
हमारी गौरवशाली संस्कृति और परंपराएं जनजातीय समाज की वजह से ही जीवित हैं। मुझे गर्व है कि हमारा मध्य प्रदेश जनजातीय जनसंख्या की दृष्टि से पूरे देश में सबसे आगे है।
बिरसा मुंडा जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन, वर्चुअली जुड़े PM
श्री अन्न पर 1 हजार का अनुदान की घोषणा
सीएम ने कहा कि आदिवासी वीरों को उनके अदम्य साहस और योगदान के लिए पूरा सम्मान दिया जा रहा है। रानी दुर्गावती योजना के तहत श्री अन्न (कोदो-कुटकी और मोटे अनाज) पर 1 हजार रुपए प्रति क्विंटल अनुदान की घोषणा की गई है। सीएम मोहन ने कहा कि पीएम मोदी ने जनजातियों को आगे बढ़ाने के लिए मजबूत प्रयास किए और महामहिम राज्यपाल ने सिकलसेल जैसी गंभीर बीमारियों के उन्मूलन के लिए अभियान चलाया, हमें इस पर गर्व है।
हेलीपैड भी बनाया जाएगा
सीएम ने कहा कि हमारी सरकार "आदिवासियों के साथ-साथ गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं की हितैषी है। आज मैं विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देने के साथ ही यह घोषणा करता हूं कि बाणसागर का पानी भी शहडोल के विकास के लिए इस्तेमाल किया जाएगा और भविष्य में यहां एक हेलीपैड भी बनाया जाएगा।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें